बिलासपुर। रेलवे बोर्ड ने त्यौहारों पर दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के लिये 13 ट्रेनों की घोषणा की है। कोरोना महामारी के बाद यात्री ट्रेनों में आई बाधा के बीच उन लोगों को लाभ मिलेगा जो नवरात्रि, दशहरा और दीपावली में अपने घर आना, जाना चाहते हैं।
रेलवे जोन मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि अधिकांश ट्रेनें सप्ताह में दो दिन चलेंगीं। इनमें कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, दुर्ग- निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस सप्ताह में दो बार चलेंगी। इसके अलावा पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस, पुरी सूरत एक्सप्रेस, हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस और संतरागाछी पुणे एक्सप्रेस साप्ताहिक चलेंगी। विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन के लिये स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी।
इसके अलावा हावड़ा से ओखा, हावड़ा से पोरबंदर तथा कोरबा से यशवंतपुर के लिये भी स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। इनमें से विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन तथा पुरी से सूरत के लिये जाने वाली ट्रेनें रायपुर से गुजरेंगीं। शेष अधिकांश ट्रेनों का लाभ रायपुर व बिलासपुर दोनों जगह के यात्रियों को मिलेगा। इन ट्रेनों के दिन व समय सारिणी की घोषणा शीघ्र की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here