बिलासपुर। आज अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन किये जाने पर सेवादल के राष्ट्रीय सचिव चंद्रप्रकाश बाजपेयी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को स्मरण कर उनके द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

पूर्व विधायक व कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव चंद्र प्रकाश बाजपेयी ने कहा कि राम मंदिर की पहली नींव 22-23 दिसम्बर 1949 को प्रधान मंत्री पं जवाहर लाल नेहरू ने रखी। मुख्यमंत्री पं गोविंद वल्लभ पंत थे जब प्रतिमा को गर्भगृह में पहुंचाया गया था इसके बाद 1986 में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट फ़ैज़ाबाद के आदेश पर प्रधान मंत्री राजीव गांधी एवं मुख्य मंत्री वीर बहादुर सिंह ने आदेश के महज 40 मिनट में ताला खुलवाया। ताला खोलने से लेकर शिलान्यास करने तक राजीव गांधी जी ने व्यक्तिगत दिलचस्पी ली उन्होंने ही 1989 को तत्कालीन गृह मंत्री बूटासिंह, मुख्य मंत्री एन डी तिवारी को लेकर 9 नवंबर का महूर्त निकाला जिसमें भूमि पूजन स्वयं स्वामि बामदेव ने किया था। वास्तुपूजा पंडित महादेव भट्ट और अयोध्या प्रसाद ने किया। खुदाई की शुरुआत महंत अयोध्या नाथ ने की और पहली शिला एक दलित युवा कामेश्वर चौपाल के हाथों रखवाईं ताकि सामाजिक समरस्ता का संदेश प्रसारित हो ।

बाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही 1985 में रामानन्द सागर जी से अनुरोध कर रामायण सीरियल बनवाकर दूरदर्शन से प्रसारण करवाया था। राजीव गांधी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत श्रीराम मंदिर की पूजा कर की थी लेकिन वर्ष 1991 में राजीव गांधी जी की हत्या हो गई और मंदिर निर्माण अधूरा रह गया। इसके बाद ही इसे राजनैतिक रंग दे दिया गया फिर पूरा मामला कोर्ट में चला गया। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश उपरांत प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुनः आज मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया है जिसे आज सारा देश देख रहा है। लालकृष्ण आडवाणी व आंदोलन से जुड़े वह नेताओं ने इस मामले को ज़िंदा रखा। अंततः सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया तब जाकर आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिलान्यास किया, उनका भी आभार मानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here