संत लाल साईं ने तखतपुर का आगमन, महोत्सव का महत्व समझाया व पूजा विधि की जानकारी दी

तखतपुर। चालिहा महोत्सव इस वर्ष 28 नवंबर से 6 जनवरी तक मनाया जायेगा। सांई धाम चकरभाठा से आये संत लाल सांई द्वारा ने चालिहा महोत्सव में होने वाले पूजा पाठ व कार्यों को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि चालिहा रखकर हम अपने ईष्ट के करीब हो जाते हैं। सांई झूलेलाल की उपासना कर हम अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं। इस महोत्सव के दौरान घर-घर में उनकी पूजा होगी।

संत लाल साईं ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से मिली सांस्कृतिक विरासत को संभालकर रखना है और अपने ईष्ट की प्रतिदिन पूजा अर्चना कर आने वाली पीढी के लिए एक मजबूत समाज की संरचना करनी है। सिंधु भवन में चालिहा महोत्सव के दौरान संगीत मय प्रवचन कर सुख समृद्धि की कामना की जाएगी । इस अवसर पर विभिन्न आयोजन 40 दिनों तक किए जाऐंगे। संत लाल साईं ने बताया कि झूलेलाल मंदिर चकरभाठा में चालिहा महोत्सव के दौरान पूरे देश प्रदेश से समाज के लोग एकत्र होंगे।

चालीस दिन की आराधना  में हर दिन सिंधु भवन में सिंधी समाज की महिलाओं के द्वारा ईष्ट देव झूलेलाल सांई की पूजा अर्चना की जाएगी। जो  साधक 40 दिनों तक उपवास रखेंगे।  वे सभी अपने घर में  झूलेलाल साईं की विशेष आराधना करेंगे और चालीसवें दिन घर में रखे पूजा सामग्री के साथ चकरभाठा झूलेलाल धाम मंदिर जायेंगे। सांईधाम चकरभाठा से आए संत लाल साईं ने चकरभाठा झूलेलाल मंदिर में भी पहुंचकर पूजा अर्चना में शामिल हो सकने की बात कही।

इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष विजय कारड़ा, पसराम मंगलानी   मुरली रमानी, करमचंद टेकवानी, किशन सचदेव, रम्मी मंगलानी  दिलीप तोलानी, हेमराज मंगलानी, संजय तोलानी, हीरा नत्थानी, घनश्याम तोलानी, विजय सचदेव, देवी कारड़ा, ममता रमानी, महक  तोलानी,  रिया जसूजा, कान्ता कारड़ा, दीपा कारड़ा, दिनेश वाधवानी, अनिल संतानी, हीरा मनचंदानी, पद्मा टेकवानी, जमुना सचदेव, लच्छी सचदेव, सरस्वती तोलानी, मेनका चंदवानी, किरन तोलानी, रूखमणी मंगलानी, गंगा सचदेव,  कोमल तोलानी, सिमरन मच्छानी, मोइनी चंदानी, प्रीति कुकरेजा, संजय सचदेव, पूजा सचदेव, दुर्गा देवी मंगलानी,  सरला कारड़ा, कविता, मोना कारड़ा उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here