सांसद साव ने रेल राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। करगी रोड कोटा सहित विभिन्न स्टेशनों में पूर्ववत् ट्रेनों के ठहराव एवं एम.एस.टी. प्रारंभ करने की मांग को लेकर सांसद अरुण साव ने रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश से मुलाकात की।
सांसद अरूण साव ने उनको करगी रोड कोटा में ट्रेनों के ठहराव को लेकर किए जा रहे आंदोलन की जानकारी दी। साथ ही कहा कि रेल केवल आवागमन का साधन ही नहीं है, बल्कि अनेक लोगों के व्यवसाय और रोजगार का साधन भी है। कारोना काल के बाद अनेक स्थानों पर कई ट्रेनों का ठहराव बंद होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के पूर्ववत् ठहराव के मांग को लेकर करगी रोड कोटा के नागरिक लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं। साव ने रेल करगी रोड कोटा सहित बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, भनवारंटक, खोडरी,कलमीटार, घुटकु, बिल्हा, चकरभाठा, जयरामनगर आदि स्टेशनों में ट्रेनों का पूर्ववत् ठहराव देने एवं ट्रेनों में एम.एस.टी. प्रारंभ करने की मांग की।
रेल राज्य मंत्री ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here