विधायक ने की मांग पाइप लाइन बदलें, टीम लगाकर स्वच्छ पेयजल की सफाई सुनिश्चित करें

बिलासपुर। लिंगियाडीह में 40 से ज्यादा लोग डायरिया के शिकार हो गये। नाले के गंदे पानी से गुजर रही जर्जर पाइप लाइन के कारण यह समस्या खड़ी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर सर्वे कर लोगों की स्वास्थ्य की जांच शुरू की है। विधायक शैलेष पांडेय ने कलेक्टर को पत्र लिखकर पाइप लाइन बदलने व स्वच्छ पेयजल की सप्लाई के लिए टीम बनाने के लिए कहा है।

लिंगियाडीह वार्ड में बीते तीन दिनों से उल्टी दस्त व डायरिया की शिकायत आ रही है। गुरुवार को अचानक 35-40 लोग इसकी शिकायत करने लगे। सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और पीड़ितों में दवाएं वितरित की। लिंगियाडीह के श्याम नगर, राम नगर व बंसोड़ इलाके के सभी घरों में आज व कल दो दिन सर्वे किया गया है और शिकायत मिलने पर क्लोरोक्वीन की दवाईयां वितरित की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और घरों पर ही उनका उपचार चल रहा है।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि लिंगियाडीह से गुजरने वाले एक नाले के भीतर से पेयजल पाइप गुजरती है जो वर्षों से जर्जर है। इसके कारण उनके घरों में गंदा पानी आता है और कई बार कीड़े निकलते हैं। नगर निगम का कई बार ध्यान दिलाया गया लेकिन पाइप नहीं बदली गई।

डायरिया से 40 लोगों के पीड़ित होने की खबर मिलने के बाद नगर निगम के जोन प्रभारी राजकुमार मिश्रा वहां पहुंचे और जल विभाग की टीम ने पानी टंकी में क्लोरीन डालना शुरू किया। हालांकि पाइप लाइन बदलने की शुरूआत अभी तक नहीं की गई है। नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि पानी टंकी में नियमित रूप से क्लोरीन डाला जाता है और गंदे पानी की कोई शिकायत उनको नहीं मिली है।

इस वार्ड से जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी पार्षद हैं, जिनका कहना है कि खराब पाइप लाइन के कारण यह समस्या पैदा हुई है। विधायक शैलेष पांडेय ने आज कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को पत्र लिखकर कहा है कि लिंगियाडीह सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर गर्मी के मौसम में डायरिया, पीलिया की शिकायत प्रतिवर्ष आ रही है। इसे देखते हुए पाइप लाइनों का निरीक्षण कर उन्हें बदला जाये। साथ ही पानी टंकी की सफाई व दवा छिड़काव के लिए नगर निगम के अधिकारियों की टीम बनाई जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here