बिलासपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि 3 दिन के चिंतन शिविर से कांग्रेस में हड़बड़ी फैल गई है और उसकी जमीन खिसक रही है, इसीलिए भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है और माफी मांगने की बात की जा रही है।

भाजपा कार्यालय में रखी गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कौशिक ने कहा कि पुरंदेश्वरी के बयान में कोई दुर्भावना नहीं थी, मगर मुख्यमंत्री और कैबिनेट के अन्य मंत्री इसे छत्तीसगढ़ के किसानों का अपमान बताने पर तुले हुए हैं।

कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल लगातार सामाजिक समरसता को तोड़ने वाला बयान दे रहे हैं। हिंदुओं के और खासकर एक जाति विशेष के बारे में लगातार बयानबाजी कर अपनी दुर्भावना व्यक्त कर रहे हैं। इन बयानों के लिए पूरे कैबिनेट को माफी मांगनी चाहिए।

पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, रजनीश सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी तथा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here