बिलासपुर– जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को 74 नए पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि हुई है। जिनमें सर्वाधिक 57 मरीज शहरी क्षेत्रों से मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से 14 मरीज सामने आए हैं, तो वहीं एमपी, कोरबा और जांजगीर से भी तीन मरीजो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनका कोविड टेस्ट पूर्व में किया गया था।पॉजिटिव मरीजो में 5 साल के बच्चे से लेकर 78 साल तक के बुजुर्ग शामिल है। जिनमें 47 मेल और 27 फीमेल मरीज शामिल हैं।

जिले में कोरोना ने एक बार फिर हाईकोर्ट और सिम्स स्टाफ सहित कांग्रेसी नेता के घर में दस्तक दी है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष के 50 वर्षीय भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो हाल ही में अपने संक्रमित भाई के संपर्क में आकर संक्रमित हुए है। इसके साथ हाईकोर्ट स्टेट बार काउंसिल के 39 और 40 वर्षीय कर्मचारी सहित 40 वर्षीय एडवोकेट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है पूर्व में यह सभी संक्रमित सेक्रेटरी के संपर्क में थे। वही सिम्स के 24 वर्षीय फीमेल जूनियर डॉक्टर के साथ 30 वर्षीय डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आए है। पॉजिटिव मरीज बैमा नगोई रोड खमतराई, दयालबंद, रामावैली बोदरी, मध्यनगरी चौक, अशोक विहार, कोतवाली, सिरगिट्टी, वार्ड नंबर 13 अंबेडकर चौक, तालापारा वार्ड नंबर 14, वार्ड नंबर 4 पामगढ़, गीतांजलि रिंग रोड 2, दीनदयाल आवास मंगला, रिंग रोड नंबर 2 महिमा नगर, वार्ड नंबर 9, वार्ड नंबर 24 तेलीपारा, मंदिर चौक जरहाभाटा, रविंद्र टैगोर नगर, वार्ड नंबर 9 कोटा,पड़ौपारा कोटा, सीपत, लिंक रोड, जूना बिलासपुर, जबड़ापारा गली नंबर 2, डबरी पारा सरकंडा, श्री विहार सरकंडा, शंकर नगर बिलासपुर, गनियारी कोटा, जरहाभाटा, सरकंडा, प्रदर्शनी नगर, सिम्स गर्ल्स हॉस्टल, लोरमी, नर्मदा नगर, पर्ल हाइट्स राजकिशोर नगर, गांधी चौक, वायरलेस कॉलोनी, चाटीडीह, रामा लाइफ सिटी, रतनपुर, लूथरा, मस्तूरी हरी कृष्णा कॉलोनी, तारबहार, गीतांजलि सिटी सरकंडा, उमरिया एमपी, बहतराई चौक, चांपा, देवनगर चकरभाठा, वेयर हाउस रोड, राजकिशोर नगर, थेमहापार मस्तूरी, सिटी कोतवाली, कावेरी विहार कोरबा से नये मरीज मिले है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here