एसईसीएल में 45वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

बिलासपुर । साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में शून्य दुर्घटना लक्ष्य प्राप्त करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है इसके लिए जो भी आवश्यकता  होगी, उसे पूरा किया जाएगा।

यह बात एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने आज शनिवार को एसईसीएल प्रशासनिक भवन के सीएमडी सभागार में 45वीं त्रिपीक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित करते कही। उन्होंने आगे कहा कि इस सदन से जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय महाप्रबंधकों से अनुरोध किया कि अपने क्षेत्र में उत्पादकता के साथ सुरक्षित वातावरण एवं सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करें। हम एक सार्वजनिक संस्थान में कार्यरत हैं अतः हमें शासकीय नियमों का पालन करना भी आवश्यक है। नई टेक्नॉलॉजी को भी हम उसी रूप में अपनाएंगे जिससे खान दुर्घटना में कमी हो।

उप महानिदेशक खान सुरक्षा पश्चिमी क्षेत्र नागपुर आर. सुब्रमनीयन एवं उप महानिदेशक खान सुरक्षा रांची सुभ्रो बागची ने कहा कि एसईसीएल की कार्य-संस्कृति सबसे अच्छी है। खदान के लिए जो भी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना है उसे पूर्ण करें। खदान में आग से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था अपनाना चाहिए तथा सुरक्षा समिति की किसी भी स्तर की बैठक में जो भी रचनात्मक सुझाव प्राप्त होते हैं उसे पूर्ण रूप से अमल में लाना चाहिए।

निदेशक (कार्मिक) डॉ. आर.एस. झा ने कहा प्राप्त सुझावों पर चिन्तन करना आवश्यक है। उन्होंने इस बैठक के सफल आयोजन पर महाप्रबंधक खान सुरक्षा-बचाव, व उनकी टीम को धन्यवाद दिया ।

निदेशक तकनीकी (संचालन) आर.के निगम ने कहा कि सुरक्षा मानक को हम जितना आगे ले जा सकते हैं उस पर हमें सुरक्षा के सभी समीतियों में इस पर विचार करना चाहिए। जिन ट्रेनिंग सेन्टर में कमियां हैं उन्हें दूर की जायेगी। उन्होंने महाप्रबंधकों से आग्रह किया कि जो भी सुझाव आए हैं उस पर पूरा ध्यान दें तभी हम शून्य दुर्घटना लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे ।

निदेशक तकनीकी योजना/परियोजना एम.के. प्रसाद ने कहा कि हमारा लक्ष्य शून्य दुर्घटना दर होना चाहिए। प्रत्येक चीज के लिए नियम है, हम इन नियमों का पालन कर किसी भी प्रकार की खान दुर्घटना को रोक सकते हैं ।

बैठक में त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के सदस्य आनंद मिश्रा (एचएमएस), बी. धर्माराव (एटक), व्ही.एम. मनोहर (सीटू) व एस.के. दुबे (बीएसएस) ने खान सुरक्षा मानकों पर अपने विचार रखे।

बैठक में एस.एस. प्रसाद निदेशक खान सुरक्षा बिलासपुर, सैफुल्ला अंसारी निदेशक खान सुरक्षा रायगढ़, विनोदानंद कालुन्दिया निदेशक खान सुरक्षा जबलपुर, आनंद अग्रवाल निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत) रांची, एस. भाईसारे निदेशक खान सुरक्षा (यांत्रिकी) पश्चिमी क्षेत्र नागपुर, श्री बेहरा निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत) पश्चिमी क्षेत्र नागपुर, सी. पलानीमलई निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत) पश्चिमी क्षेत्र नागपुर, के. मण्डल निदेशक खान सुरक्षा नागपुर, व्ही. रजक उप निदेशक खान सुरक्षा जबलपुर, ए.एच. अंसारी उप निदेशक खान सुरक्षा जबलपुर, एम.के. साहू उप निदेशक खान सुरक्षा रायगढ़, ए. राजेश्वर राव उप निदेशक खान सुरक्षा बिलासपुर, एस.के. पेडेडा उप निदेशक खान सुरक्षा (यांत्रिकी) रॉंची, अनिल टोप्पो उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत) रांची, यू.के. साहू उप निदेशक खान सुरक्षा (यांत्रिकी) रांची, टी. अरूण उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत) पश्चिम क्षेत्र नागपुर, आनंदवेल उप निदेशक खान सुरक्षा (विद्युत) पश्चिम क्षेत्र नागपुर ने प्राप्त सुझावों एवं अपने निरीक्षण दौरे में जांच के पश्चात जो देखा उसकी बेहतरी हेतु अपना सुझाव भी दिए। वहीं क्षेत्रीय महाप्रबंधकों एवं विभागाध्यक्षों ने भी प्राप्त सुझावों पर अमल करने को दोहराया।

बैठक में श्रमशक्ति, सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, प्रशिक्षण, सुरक्षा संबंधी जागरूकता में बढ़ोत्तरी, खान निरीक्षण सहित खान सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक दीप प्रज्जवलन से शुरू हुई। पिछली बैठक से लेकर इस बैठक के दरमियान कोयला उत्पादन में लगे उन श्रमवीरों जिन्होंने वीरगति को प्राप्त किया उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कोलइण्डिया कारपोरेट गीत बजाया गया पश्चात समस्त उपस्थितों द्वारा सुरक्षा शपथ ली गई।  बैठक में सभी आगन्तुकों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। स्वागत सम्बोधन घनश्याम सिंह महाप्रबंधक खान सुरक्षा/बचाव, ने देते हुए सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई। बैठक में पावरप्वाईंट के माध्यम से सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here