रायपुर। रायपुर में विधानसभा के विशेष सत्र के लिए रणनीति बनाने को लेकर सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत सभी विधायक शामिल हुए.

बैठक के बाद पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश सरकार के खिलाफ निशाना साधा. और कहा कि ऐसी कौन सी आपातकाल की स्तिथि आ गई थी. जो विशेष सत्र बुलाना पड़ गया. इस सत्र को बुलाने का कोई तर्क और कारण नहीं है.

रमन सिंह ने सरकार के नए कृषि कानून पर कहा कि केंद्र के कानून के साथ छेड़छाड़ का राज्य को कोई अधिकार नहीं हैं. राज्य सरकार को केन्द्र सरकार से 7 कोरड़ मिले हैं उसका बंदरबांट बहुत अच्छे से किया गया है. वहीं मरवाही उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस को मरवाही में हार का भय है. इस वजह से कांग्रेस ने अपना पूरा जोर मरवाही पर लगा दिया है. और मरवाही में निश्चित ही भीजेपी की जीत होगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here