उर्दू भाषा के विकास में योगदान देने वालों का सम्मान भी होगा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी रायपुर द्वारा 26 फरवरी को शाम सात बजे लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में ऑल इंडिया मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें देश के नामचीन शायर शिरकत करेंगे।

छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के सचिव एम.आर.खान ने बताया कि मुशायरे में मधु शायर, मोईन शादाब, देहली (निजामत), खुर्शीद हैदर मुजफ्फर नगर, शाहिद अंजुम हिमाचल प्रदेश, शकील आरफी फर्रूखाबाद, नूह आलम इंदौर, अबुजर नवैद देहली, सैफ बाबर लखनऊ, सिकंदर हयात गड़बड़ रूड़की, श्यामा सिंह सबा रायबरेली से तथा बिलासपुर से उज्मा अख्तर, केवल कृष्ण पाठक, तनवीर हसन व सुमीत शर्मा शामिल होंगे।

कार्यक्रम में उर्दू भाषा एवं साहित्य के विकास के लिये गत पांच वर्षों में विशेष योगदान के लिये शासकीय स्कूल, अर्द्धशासकीय संस्था, मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, संस्था के प्राचार्य, संचालक, अन्य समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त जिले के शायर, ताजीम, संस्थाओं, मदरसों दरूल उलुम, प्राथमिकी, पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, प्राचार्य, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, मदरसा शिक्षक एवं समाज सेवकों का सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा व आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम होंगे। विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा व राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी होंगे। बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, रश्मि सिंह, महापौर रामशरण यादव सहित अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here