केशकाल । इन दिनों जहर सेवन कर आत्महत्या करने वालो की संख्या लगातार के केशकाल क्षेत्र में बढ़ता ही जा रहा है इसी तरह की घटना धनोरा थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला जहाँ 38 वर्षीय एक युवक ने जहर सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया जिसे समय रहते धनोरा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया कि दूसरे दिन दोपहर एक बजे उक्त युवक हॉस्पिटल से फरार हो गया ।

उपचार पूरा होने से पहले ही अस्पताल से हुआ फरार

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला धनोरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छोटेओड़ागांव का है जहां पर अधेड़ उम्र के सुंदर लाल गावड़े ने रविवार को कीटनाशक जहर सेवन किया था, लेकिन समय रहते परिवार वालो ने तत्काल धनोरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया। किंतु अचानक दूसरे से बिना किसी को सूचना दिए सुंदरलाल कावड़े हॉस्पिटल से 1 बजे फरार हो गया। फरार होने की सूचना पर हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा थाना धनोरा में जानकारी दिया गया। हर पीकर अपनी जान देने की कोशिश करने वाले युवक ईलाज के दरम्यान ही दूसरे दिन ही अस्पताल से चलता बना। उसके साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों का कहना है कि वो थोड़ा इधर उधर की अनाप शनाप बात करने लगा था और रह रहकर अस्पताल से भागने की कोशिश कर रहा था। सोमवार को दोपहर वह ग्लुकोज चढ़ाने लगाये गये पाईप एवं सुई को अपने हांथ में लपेटकर भाग गया।दो माह पहले पुत्री की हुई थी असामान्य मृत्यु, कारणों का भी नही हो पाया खुलासा सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दो माह पूर्व सुंदर लाल गावड़े की पुत्री की अचानक मौत हो गई की थी, लेकिन मौत का कारण आज भी अज्ञात है। न हो स्वास्थ्य विभाग को घटना की सूचना मिली है न ही धनोरा पुलिस को किसी प्रकार की सूचना दी गयी है जो कि समझ से परे है। पुत्री के असामान्य मौत के दो महीने बाद पिता के द्वारा जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास करना मामले को और भी संवेदनशील और गम्भीर बना देता है। शासन प्रशासन व पुलिस को पूरी गंभीरता से युवक द्वारा जहर सेवन करने की विवशता एवं उसकी पुत्री की असामान्य मौत के रहस्य से पर्दा उठाते राहत दिलाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए।

उक्त घटनाक्रम की पुनः जांच होनी चाहिए- कृष्णकुमार ध्रुव

इस विषय पर केशकाल के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया कि दबी जुबान यह जनचर्चा का विषय बना हुआ है कि दो माह उस लड़की का मौत किस कारण हुई होगी यह जांच का विषय है लेकिन पुलिस वालों को किसी भी प्रकार की सूचना क्यो नही दिया गया । वही दो माह बाद पिता ने भी जहर खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है इसका कारण भी जांच का विषय है। लोग यह भी अटकल लगाने लगे हैं कि अपनी बिटिया की मृत्यु को लेकर ही घुटन महसूस करते हुए कहीं उसने जहर का सेवन ना कर लिया हो। यदि इस घटनाक्रम पर ठीक तरह से जांच की जाए तो शायद कुछ महीनों पहले उस कम उम्र में ही मौत होना व अब उसके पिता द्वारा जहर सेवन करने इन दोनों घटनाओं के पीछे का कारण पता लगाया जा सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here