राहगीरों ने चालक की भी जमकर धुनाई की, उसलापुर ओवरब्रिज पर आधे घंटे तक मचा रहा उत्पात

आटो चालक ने उसलापुर ओवरब्रिज पर साइकिल पर जा रहे दो सवारों को टक्कर मार दी। साइकिल सवारों ने इसका विरोध किया और दोनों ओर से गाली-गलौच शुरू हो गई। आटो चालक ने अपने वाहन से रॉड निकाला और दोनों साइकिल सवारों पर ताबड़ तोड़ हमला कर उन्हें लहूलुहान कर डाला। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने आटोचालक को दबोच लिया और उसकी भी जमकर धुनाई कर दी। मंगला पुलिस चौकी और यातायात पुलिस के जवानों ने पहुंचकर वहां से भीड़ को खदेड़ा । वहां एम्बुलेंस पहुंची और  तीनों घायलों को सिम्स चिकित्सालय में लाकर दाखिल कराया गया है। बताया जाता है कि तीनों ही शराब के नशे में धुत थे।

घटना रविवार शाम 6 बजे की है। आटो चालक सूरज जायसवाल तेजी से आटो चलाते हुए उसलापुर से शहर की तरफ आ रहा था। ओवरब्रिज के ऊपर उसने साइकल सवार लक्ष्मी नारायण बंधे और उसके एक अन्य साथी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आटोचालक उन्हें देखने के लिए नीचे उतरा और साइकिल सवारों पर वह गाली गलौच करने लगा। इसका साइकिल सवारों ने विरोध किया और आटो चालक से उन्होंने भी गाली गलौच शुरू कर दी। इस पर तैश में आए आटो चालक ने आटोरिक्शा के भीतर से लोहे का एक रॉड निकाला और उन पर ताबड़ तोड़ हमला शुरू कर दिया। हमले से दोनों के सिर से खून बहने लगा। राहगीरों ने जब यह देखा तो वे रुक गए। उन्होंने आटो चालक को पकड़ लिया और उनकी भी खूब धुनाई शुरू कर दी। इससे आटो चालक को भी काफी चोट आई। उसके सिर से भी खून बहने लगा। कुछ लोगों ने इसी बीच 108 एम्बुलेंस और पुलिस को खबर कर दी। मंगला चौक स्थित पुलिस चौकी से स्टाफ वहां पहुंचा, साथ ही यातायात पुलिस का स्टाफ भी वहां आ गया। इसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया। आरोपी आटो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here