पक्के आवास का स्वीकृति पत्र सौंपा गया, कलेक्टर ने मोबाइल मेडिकल यूनिट को दिखाई हरी झंडी

बिलासपुर। भारत सरकार द्वारा चिन्हित विशेष रूप से पिछड़ी जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से पीएम जनमन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना के तहत बैगा एवं बिरोहर आदिवासी समूहों को योजना का लाभ दिलाने आज कोटा ब्लॉक के खोंगसरा स्थित शासकीय स्कूल में सोमवार को मेगा इवेंट का आयोजन किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभा को देशभर में संबोधित किया, जिसे इंवेंट में शामिल हितग्राहियों ने सुना। मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में बटन दबाकर पहली किश्त की राशि अंतरित की। कार्यक्रम में पीएम जनमन पर आधारित शॉर्ट फिल्म का प्रसारण भी किया गया। खोंगसरा में आयोजित कार्यक्रम में कोटा जनपद अध्यक्ष मनोहर सिंह, उपाध्यक्ष सुमन जायसवाल, कलेक्टर अवनीश शरण, रामदेव कुमावत, बैगा एवं बिरोहर समाज के प्रमुख, खोंगसरा के सरपंच, एसडीएम पीयूष तिवारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। आयोजन को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार की योजनाएं पीवीटीजी तक पहुंचे यही पीएम जनमन योजना का उद्देश्य है। दो महीने में ही हम अपने लक्ष्य तक पहुंच गए हैं। खोंगसरा  में कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि पीएम जनमन योजना से पीवीटीजी हितग्राहियों के जीवन में बड़ा बदलाव आ रहा है। यह एक महाअभियान है। इसमें 2-3 सालों के काम को महज दो महीने में किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियो से कहा कि प्रतिदिन इस अभियान को सफल बनाने में अपना शत प्रतिशत दें। अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम को रामदेव कुमावत ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में हितग्राहियों को अतिथियों ने प्रतीक स्वरूप चेक और प्रमाण पत्र का वितरण किया। कलेक्टर ने सभी स्टाल का निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा की।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत एक गर्भवती महिला की गोद भराई एवं 9 बच्चों का अन्नप्राशन का रस्म किया गया। कार्यक्रम में 17 हितग्राहियों को आवास निर्माण स्वीकृति प्रमाण पत्र, 8 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र एवं 2 हितग्राहियों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र दिया गया। इसी तरह से अन्य विभागों की योजनाओं से भी हितग्राही लाभान्वित हुए।

उल्लेखनीय है कि जिले में लगभग साढ़े 6 हजार की बैगा एवं बिरोहर आबादी 54 बसाहटों में निवास करती है। कलेक्टर ने मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इवेंट में पीवीटीजी समूहों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं-टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशन कार्ड, आजीविका के साधनों आदि के बारे में जानकारी दी गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here