बिलासपुर. रायपुर रेल मंडल के यात्रियों के लिए बरौनी-गोंदिया-बरौनी ट्रेन 27 जून से आगामी आदेश तक चलाई जायेगी। गाड़ी संख्या 05231, 27 जून से प्रतिदिन बरौनी से 10:05 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.25 बजे उसलापुर, 13:21 बजे भाटापारा, 14:20 बजे रायपुर, 15:25 बजे दुर्ग, 15:52 बजे राजनांदगांव होते हुए 17:40 बजे गोंदिया पहुंचेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05232, 28 जून से प्रतिदिन गोंदिया से 21:15 बजे रवाना होकर 22:44 बजे राजनांदगांव, 23:30 बजे दुर्ग, 00.10 बजे रायपुर, 1:00 बजे भाटापारा, 02.10 बजे उसलापुर होते हुए अगले दिन 8:30 बजे बरौनी पहुंचेगी ।

इस गाड़ी का ठहराव बरौनी समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, जौनपुर, वाराणसी मिर्जापुर, विंध्याचल, प्रयागराज चौकी जंक्शन, शंकरगढ़, मानिकपुर जंक्शन, सतना, मैयर कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड, उसलापुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, आमगांव व गोंदिया में दिया गया है। इस गाड़ी में दो एसएलआर, पांच सामान्य श्रेणी के कोच, आठ स्लीपर कोच , एक एसी थ्री सहित कुल 16 कोच रहेंगे।

रेल प्रशासन रायपुर एवं लखनऊ के मध्य 05305 / 05306 लखनऊ-रायपुर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन की सुविधा 1 जुलाई से शुरू कर रही है। यह स्पेशल ट्रेन 05305 लखनऊ से 1 जुलाई से आगामी आदेश तक लखनऊ से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को 14:10 बजे लखनऊ से रवाना होकर अगले दिन 05:05 बजे उसलापुर, 06:01 बजे भाटापारा, 07:05 बजे रायपुर पहुंचेगी ।

इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 05306 2 जुलाई से आगामी आदेश तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रायपुर से 12:05 बजे रवाना होकर 12:53 बजे भाटापारा, 14:05 बजे उसलापुर होते हुए अगले दिन सुबह 5:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस गाड़ी में दो पावरकार, 10 एसी-थ्री सहित कुल 12 कोच रहेंगे।

दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी 4 जुलाई से प्रारम्भ किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08213 दुर्ग-अजमेर 04 जुलाई से प्रत्येक रविवार को तथा गाड़ी संख्या 08214 अजमेर-दुर्ग 5 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को आगामी सूचना तक चलेगी। स्पेशल गाड़ी प्रत्येक रविवार को दुर्ग से 16.00 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 17.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 08214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को अजमेर से 19.25 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 22.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02-जनरेटर कार, 03-सामान्य, 07-स्लीपर, 06-एसी-3- 02 एसी 02, 01 एसी फर्स्ट सह एसी-2 सहित कुल 21 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इस समय चलाई जा रही पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन की अवधि जून के अंतिम सप्ताह अथवा जुलाई के पहले सप्ताह तक तय की गई थी उनका विस्तार किया गया है। अब राजेन्द्र नगर दुर्ग के बीच स्पेशल ट्रेन 2 सितम्बर तक चलेगी। मद्रास-गया के बीच स्पेशल ट्रेन 31 तक, कुर्ला हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर तक, कुर्ला हटिया के बीच स्पेशल ट्रेन 21 सितम्बर तक तथा सांतरागाछी से पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन 27 सितम्बर तक दोनों दिशाओं से चलाने का निर्णय लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here