बिलासपुर। वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर आज जिले के थानों में वृद्धजनों को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया गया। बिलासपुर से वरिष्ठ अधिकारियों ने गूगल मीट के जरिये जुड़कर उन्हें कानूनी अधिकारों की जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर कोटा, रतनपुर, तखतपुर, मस्तूरी, बिल्हा, हिर्री, पचपेड़ी चौकी, बेलगहना और मल्हार में वृद्धजनों को बुलाया गया था। एसएसपी दीपक झा के निर्देश पर एएसपी रोहित कुमार झा, अनुभाग के पुलिस अधिकारी उनसे गूगल मीट के जरिये जुड़े। उन्हें बताया गया कि माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों के लिये भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 का लाभ वे किस तरह ले सकते हैं।पुत्र-पुत्री उन्हें भरण पोषण के अधिकार से वंचित रखते हैं तो यह कानूनन अपराध होगा। आवश्यक होने पर बुजुर्ग कानून की मदद ले सकते हैं।

इस आयोजन में गूगल मीट के जरिये 100 से अधिक ग्रामीणों ने अपने अधिकारों के बारे में जानकारी हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here