बिलासपुर। कोल कम्पनी एसईसीएल में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिए देश के सभी कोयला क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रबंधन ने बायोमैट्रिक अटेन्डेन्स बंद कर रजिस्टर में हाजिरी लेना शुरू कर दिया है।

बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सेनेटाइजर्स लगाये गये हैं और इसका उपयोग करने कर्मचारी अधिकारियों को प्रेरित किया जा रहा है। सभी को हाथों को साबुन और बहते पानी से बार-बार धोने, खांसी, बुखार सांस नाक को मास्क पर ढंककर छींकने, खांसने, प्रयोग के तुरंत बाद टिशु पेपर को बंद डिब्बे में  फेंकने तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। एसईसीएल में विभिन्न स्थानों पर बैनर-पोस्टर व पम्पलेट आदि के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here