Home अपडेट एनटीपीसी बालिका फुटबालः बस्तर ने 8-1 से जीता खिताब; नेशनल टीम के...

एनटीपीसी बालिका फुटबालः बस्तर ने 8-1 से जीता खिताब; नेशनल टीम के लिए कोचिंग शुरू  

एनटीपीसी में जूनियर बालिका फुटबाल का फाइनल मैच।

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत में हुई जूनियर बालिका वर्ग की छत्तीसगढ़ स्तरीय प्रतियोगिता में बस्तर की टीम ने दुर्ग को 8-1 से हराकर ख़िताब जीत लिया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर  एनटीपीसी सीपत के समूह महाप्रबंधक, पद्मकुमार राजशेखरन् मुख्य अतिथि थे। खिलाडि़यों के उत्साहवर्धन हेतु एनटीपीसी सीपत के सभी महाप्रबंधक गण, फुटबाल असोसिएशन के पदाधिकारी, यूनियन असोसिएशन के पदाधिकारी, बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी एवं दर्शक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि राजशेखरन् ने कहा कि खेल में हार-जीत लगा रहता है। खेल को खेल भावना से खेला जाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने उप-विजेता टीम दुर्ग को अपने प्रदर्शन को सुधारते हुए जीतने के लिए प्रयास करने को कहा एवं विजेता टीम बस्तर को किसी भी स्थिति में आज के प्रदर्शन से नीचे नहीं आने का आह्वान किया।

प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों से चयनित 25 खिलाड़ी एनटीपीसी सीपत में ही आयोजित 10 दिवसीय कोचिंग कैंप में भाग लेंगे। इसके बाद चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप में प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

 

NO COMMENTS