रायपुर । एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जशपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार को 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है. बताया जा रहा है कि जमीन नामांतरण के नाम पर उन्होंने रूपयों की मांग की थी. ACB की टीम तहसीलदार से पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, घूसखोर तहसीलदार का नाम कमलेश मिरी है. उसने जमीन नामांतरण के नाम पर 5 लाख रूपए मांगे थे. 3 लाख रूपए में यह सौदा तय हुआ था, जिसकी आज पहली किश्त 50 हजार रूपए लेते ACB ने धर दबोचा.

बताया गया कि एक व्यक्ति ने 10 डिसमिल जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी थी, लेकिन तहसीलदार नामांतरण के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा था. इसके लिए तहसीलदार कमलेश मिरे ने 5 लाख रुपये की डिमांड की थी.

जमीन मालिक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी। ACB की टीम ने जब शिकायत के आधार पर अपनी तहकीकात की तो, शिकायत सही मिली. इसके बाद ACB ने तहसीलदार को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की प्लानिंग की. आज जैसे ही जमीन मालिक ने जशपुर के तहसील अफसर में तहसीलदार को 50 हजार रुपये दिए, ACB की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here