बिलासपुर। रायपुर के एक युवक को तारबाहर पुलिस ने फर्जी आईपीएस बनकर होटल कर्मियों को धमकाने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

बुधवार को ब्राह्मणपारा रायपुर के रहने वाले रविकांत तिवारी नाम का यह युवक पहले सर्किट हाउस पहुंचा। वहां उसने खुद को आईपीएस बताते हुए एक कमरा खुलवा लिया। इसके बाद वह शहर घूमने निकला तो रास्ता भटक गया। उसने कंट्रोल रूम में फोन किया तो एक सिपाही उसकी मदद के लिये पहुंचा। उसने उसे किसी होटल में रुकवाने कहा। आरोपी को सिपाही होटल आनंदा में छोड़कर आ गया। उसने होटल के रिसेप्शन में अपनी फर्जी आई कार्ड दिखाकर रूम बुक करा लिया। दिनभर उसने होटल के कर्मचारियों को खराब सर्विस देने के नाम पर धमकाया। इसके बाद वह बिना बिल पेमेंट किये होटल छोड़कर जाने लगा। कर्मचारियों ने जब पेमेंट मांगा तो पहले तो आईजी को बुलाने की धमकी दी फिर कहा कि यह भुगतान तारबाहर थाने से होगा। इस पर कर्मचारियों को शंका हुई और उन्होंने तुरंत तारबाहर थाने के प्रभारी को फोन कर दिया। तारबाहर से पुलिस पहुंची और उसने जवाब तलब किया। आरोपी ने जो आई कार्ड दिखाया वह फर्जी निकला। होटल के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को आईपीसी की धारा 170 व 419 के तहत गिरफ्तार कर लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here