रायपुर। मेडिकल एजुकेशन के पूर्व डायरेक्टर डॉ एसएल आदिले के खिलाफ सोमवार को आखिरकार शारीरिक शोषण के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। बीते दिनों अनुसूचित जाति वर्ग की महिला ने डॉ आदिले पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था। इस शिकायत के आधार पर आज अपराध दर्ज कर लिया गया है।

यह है पूरा मामला
दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता कांकेर जिले की रहने वाली है और दिसंबर साल 2017 में परीक्षा देने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी, जहां तात्कालीन डीन डॉ आदिले से उसका परिचय हुआ। युवती ने डॉ आदिले से नौकरी के लिए मदद मांगी थी, तो आदिले ने उसे अपना विजिटिंग कार्ड दिया था। जिसके बाद उसकी डॉ आदिले से बातचीत होते रहती थी।

युवती ने शिकायत में कहा है कि वह 6 जनवरी 2018 को किसी काम से रायपुर आई थी। रायपुर आने के बाद उसने डॉ आदिले को कॉल कर अपने रिजल्ट के बारे में पूछा कि कब तक आएगा। वह कहां है पूछने के बाद आदिले वहां पहुंचा और नौकरी के संबंध में बातचीत करना है कहकर अपनी स्कूटी में बैठाकर घर ले गया। युवती के मुताबिक आदिले ने कहा था कि घर में उसकी बेटी सहित सभी मौजूद हैं बताया था लेकिन घर पहुंचने के बाद कोई नजर नहीं आया और डॉ आदिले ने अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाते हुए उसे बर्बाद करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here