बिलासपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक तीन, अरपा पार  के द्वारा आज 4 जुलाई को सुबह 11बजे से महामाया चौक में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों, पेट्रोल डीजल, गैस की बढ़ती कीमत और महंगाई पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त तहसीलदार नारायण गभेल को सौंपा।

धरना को सम्बोधित करते हुए महापौर रामशरण यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव व ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में जनता के साथ व्यापार कर रही है। पेट्रोल-डीजल, गैस में मुनाफाखोरी व कालाबाज़ारी कर रही है। 30 रुपये के पेट्रोल को 80 रुपये में बेचकर मुनाफा कमा रही है। 395 रुपये के गैस सिलेंडर को 800 रुपये में बेच रही है। नरेंद्र मोदी अब देश सम्भाल नहीं पा रहे हैं। सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचकर आत्मनिर्भर बनने का प्रयास किया जा रहा है। पकौड़ा बेचकर रोजगार सृजन की बात की जा रही है। नाली के गैस की चाय बनाने की बात करते हैं। उनमें एक प्रधानमंत्री की न्यूनतम,व्यावहारिक सोच नहीं है। इससे मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सकता है ।

धरना को महापौर पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भुवनेश्वर यादव, पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, जिला पंचायत सदस्य अंकित गौरहा, प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह, महिला कांग्रेस सचिव शिल्पी तिवारी, विनय शुक्ला, सावित्री सोनी, रोहित कौशिक, बाल चन्द साहू, इंटक अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, अजय काले, विकास सिंह, मयंक सिंह व लकी मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया।

धरने में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, ऋषि पांडेय, एम आई सी सदस्य पुष्पेंद्र साहू, सन्ध्या तिवारी, पार्षद रामप्रसाद साहू, सूरज मरकाम, रीता मजूमदार, शेख तहरीमा, तृप्ति चन्दा, सुजीत मिश्रा, राजू दुबे, बबलू दुबे, अजय साहू, पुष्पेंद्र मिश्रा, सन्तोष साहू, सुभाष ठाकुर, ओम कश्यप, शिशिर कश्यप, रामचरण धुरी, चितरंजन राजपूत, सूर्यमणि तिवारी, राजकुमार यादव, जगन्नाथ प्रसाद, नवल किशोर सोनी, शेर सिंह कश्यप, लालजी कौशल, गणेश राजपूत,विक्रम साहू, पवन वर्मा, इंद्राणी सोनी, जानकी सोनी, मुकेश धमगाये, मोह शाहिद,राजेश कमले, हरिराम वर्मा,रामलाल साहू आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here