बिलासपुर। विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद अब महापौर ने भी अपना एक माह का मानदेय मुख्यमंत्री कोरोना सहायता कोष में देने की घोषणा की है। उन्होंने सभी पार्षदों से भी इस मद में राशि देने की अपील की है।

ज्ञात हो कि विधायक शैलेष पांडेय, जिला पंचायत के अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान व जिला पंचायत के सभी सदस्य कोरोना राहत कोष में अपना मानदेय देने की घोषणा कर चुके हैं।

संक्रमण से बचाव के लिए दवा का छिड़काव कराया

महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला ने बुधवार को वैशाली टावर, कृषि उपज मंडी तिफरा एवं मीडिया कार्यालय में दवा का छिड़काव कराया ताकि ये परिसर संक्रमण रहित हों। उन्होंने कोरोना वायरस से बचने पूर्ण एहतियात बरतने, बार बार हाथ धोने और घरों में ही रहने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर इधर-उधर निकलने वाले लोगों को भी घरों में रहने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here