बिलासपुर। शहर विधायक शैलेश पांडे ने सरकार से 30 अप्रैल तक लॉक डाउन बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए बहुत ही बेहतर तैयारी की है, यही कारण है कि अब तक छतीसगढ़ पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इस सुरक्षा कवच को बनाए रखने के लिए कम से कम 30 अप्रैल तक और लॉक डाउन किया जाना चाहिए क्योंकि जनता जनार्दन के प्राण ही सर्वोपरि हैं।

मुख्यमंत्री शैलेष पांडेय ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के बारे में विधायकों से सलाह मांगी थी। इस पर भेजे गए पत्र में विधायक शैलेष पांडे ने कहा है कि बिलासपुर शहर में जो संदिग्ध मरीज सामने आए, स्वास्थ्य विभाग के पूरे अमले ने उनकी देखरेख की, और बहुत अच्छा इलाज भी किया है। यही स्थिति  पूरे प्रदेश में  है। कोरोना के 10 में से 9 मरीज अस्पताल से ठीक हो कर घर चले गए हैं ।

पांडे ने कहा कि आज हम अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर प्रबंधन के लिए सबके सामने हैं। कोरोना वायरस से विजय के लिए हमें और संयम, धैर्य और त्याग करना होगा। 14 अप्रैल तक सभी अति आवश्यक सुविधाओं और सेवाओं को प्रारंभ रखा गया है,  शेष सभी सुविधाएं बंद है।  इससे लगातार जारी रखने की जरूरत है। इसलिए ही  स्थिति अभी पूर्ण नियंत्रण में हैं। 30 अप्रैल तक यथास्थिति बनी रहे और कोई भी प्रतिबंध ना हटाए जाएं । उन्होंने पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया है कि स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, मॉल, बस, टैक्सी, ऑटो धार्मिक स्थल सेमिनार विवाह सहित अन्य ऐसी जगह जहां पर लोगों का की भीड़ होती है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा सकता। ऐसे जगहों को भी बंद रखा जाए। शैलेश पांडे ने पत्र में यह भी कहा है, इस संकट के समय में स्वास्थ विभाग का पूरा अमला और पुलिस प्रशासन ने बहुत अच्छा काम किया है। जनता के जीवन की रक्षा सर्वोपरि है और यही प्राथमिकता होनी चाहिए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here