बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने डंडा, लाठी और नकली पिस्तौल दिखाकर मारपीट करने व घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे हथियारों के अलावा तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। एक अन्य मामले में सिविल लाइन पुलिस ने तलवार लेकर दहशत फैला रहे एक युवक को गिरफ्त में लिया है।

तोरवा पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध रानीता जोहन निषाद व जयप्रकाश साहू ने अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज दर्ज कराई थी। गिरफ्तार आरोपियों में इमरान खान तारबाहर, संजय मानिकपुरी महेश स्वीट्स के पीछे रेलवे कॉलोनी, अमित तांती उसलापुर, शाबिर अली तोरवा व राहुल श्रीवास देवरीखुर्द शामिल हैं।

आरोपी रजनीश ओझा व जब्त तलवार।

सिविल लाइन थाने के अंतर्गत सरजू बगीचा इलाके से पुलिस ने रजनीश ओझा (44 वर्ष) को गिरफ्तार किया। 23 नवंबर को यह व्यक्ति चौक में तलवार लेकर खड़ा था और आने जाने वालों को धमका रहा था। उक्त आरोपी पहले भी हत्या के प्रयास व धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। उससे पुलिस ने हाथ से बना लोहे का16.5 इंच लम्बा तलवार जब्त किया है। आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया।

कोरी डेम में आंवला नवमी पर फिर लगा जुआरियों का मेला, 52 गिरफ्तार, 2.44 लाख जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here