बिलासपुर। 2004 बैच के आईपीएस अजय कुमार यादव ने आज बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। यादव ने प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में यहीं से सेवा की शुरूआत की थी। वे यहां पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने पुलिस रिस्पांस में तेजी लाने और नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में तेजी लाने की बात कही है।

आईपीएस यादव पूर्व में रायपुर रेंज आईजी, आईजी इंटेलिजेंस के पद पर रहे हैं। बिलासपुर सहित वे 7 जिलों के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। पदभार ग्रहण दौरान बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान रायगढ़ रेंज के डीआईजी रामगोपाल गर्ग, जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर, बिलासपुर रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर एसपी व आई जी ऑफिस के एएसपी, डीएसपी भी उपस्थित थे।

पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए यादव ने कहा कि चूंकि हमारे पास तकनीकी सुविधा बढ़ी है इसलिये कोशिश होगी कि सूचना मिलने पर पुलिस के स्थल तक पहुंचने का समय कम से कम हो। चुनाव के समय सभी प्रकार के अपराधों को नियंत्रित करने और विवेचना के स्तर को सुधारने का प्रयास वे करेंगे। बिलासपुर में नशे के खिलाफ निजात अभियान अच्छा चल रहा है, इसमें वे और जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here