कमिश्नर पाण्डेय ने किया निरीक्षण

बिलासपुर। नूतन चौक में निर्माणाधीन सेंट्रल लाइब्रेरी बिल्डिंग को पूरी साज सज्जा के साथ 10 अगस्त तक पूर्ण कर हैंडओवर कर दिया जाये।

नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और ठेकेदार को यह निर्देश दिया।
नूतन चौक के पास शहर के युवाओं के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी भवन बनाई जा रही है जिसमें बिलासपुर स्मार्ट सिटी द्वारा इंक्यूबेशन सेंटर और डिजिटल लाइब्रेरी भी स्थापित की जायेगी। पाण्डेय ने डिज़िटल लाइब्रेरी और इंक्यूबेशन सेंटर के सेटअप को 10 अगस्त तक स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द अंचल के युवाओं को इसका लाभ मिल सकें। आज निरीक्षण के दौरान जीएम तकनीकी सुधीर गुप्ता, सहायक अभियंता अनुपम तिवारी, उप अभियंता श्रीकांत नायर,  विकास पात्रे समेत स्मार्ट सिटी की टीम उपस्थित रही।

इंक्यूबेशन सेंटर से अंचल के युवाओं को नए इनोवेशन के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा। यह एक प्रकार से रिसर्च सेंटर होगा जहां नए आइडिया ईजाद करने वाले हुनरमंद युवा एक स्वस्थ वातावरण में अपने इनोवेशन को पूरा कर सकेंगे। पूर्ण वातानुकूलित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इंक्यूबेशन सेंटर में नए इनोवेशन करने वाले को पूरी मदद मिलेगी। बेहतर इनोवेशन करने वालों को यहाँ मौजूद कंपनियों से स्टार्टअप के लिए मदद मिलेगी। स्मार्ट सिटी द्वारा कंपनियों से इसके लिए टाइअप किया जाएगा। सेंटर में एक खास वातावरण तैयार किया जाएगा जिसमें बैठने से लेकर रिसर्च की पूरी सुविधा प्रदान की जाएगी।

हाईस्पीड नेट और 40 कंप्यूटर से सुसज्जित होगी डिजिटल लाइब्रेरी

डिज़िटल लाइब्रेरी में युवाओं के पढ़ाई और शोध के लिए वातानुकूलित भवन और शांत वातावरण में 40 कंप्यूटर सिस्टम इंस्टाल किए जाएंगे,जहां हाईस्पीड नेट कनेक्टिविटी रहेगी। वाई-फाई के अलावा राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जर्नल भी उपलब्ध रहेगा।
पाण्डेय ने राजकिशोर नगर में बन रहे कॉम्प्लेक्स और साइंस कालेज मैदान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इन दोनों कामों को एक माह के भीतर पूरा करने कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here