सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप  प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका अंतिम लीग मैच भिलाई के कल्याण कॉलेज में बिलासपुर बनाम महासमुंद के मध्य मैच खेला जा रहा है, जिसमें महासमुंद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 11 रन बना लिए थे। आज तीसरे दिन महासमुंद ने अपने 11 रन से आगे खेलते हुए मात्र 32.3 ओवर में 99 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।

महासमुंद की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शशांक चंद्राकर ने 28 रन, हितेश साहू ने 15 सोनल सिन्हा ने 15 रन और आकाश सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया।

बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अतुल शर्मा ने घातक  गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट प्राप्त किए इसके अलावा आशुतोष जाधव दो विकेट परिवेश धर एवं अभ्युदय कांत सिंह ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। इस तरह बिलासपुर ने तीसरे ही दिन महासमुंद को पारी और 309 रनों के बड़े अंतर से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

वहीं बिलासपुर के सेकेरसा रेलवे मैदान में प्लेट कंबाइंड बनाम रायपुर के मध्य मैच खेला जा रहा है जिसमें कल दूसरे दिन बारिश होने से पूर्व प्लेट कंबाइंड ने 4 विकेट खोकर 90 रन बना लिए थे। आज सुबह तीसरे दिन का खेल नहीं खेला गया। अंपायर ने सुबह 9 बजे पहले मैदान का निरीक्षण किया गया और आउट फील्ड गीला पाया। उसके पश्चात अंपायर ने दूसरा निरीक्षण दोपहर के एक बजे किया तब भी मैदान का आउटफील्ड कुछ हद तक गीला ही था। इसके पश्चात तीन बजे तीसरा निरीक्षण किया गया और आउटफील्ड को देखते हुए खेलना संभव नहीं था और फिर तीसरे दिन का खेल समाप्त कर दिया गया गया। कल चौथे दिन अंपायर के निरीक्षण के पश्चात ही मैच प्रारंभ किया जाएगा ।

बिलासपुर की शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह आलोक श्रीवास्तव,  सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आशीष शुक्ला, दिलीप सिंह, राजूल जाजोदिया, डॉ अशोक मेहता, राजेश शुक्ला, डॉक्टर आर डी पाठक, डॉक्टर वैभव ओत्तलवार, कमल घोष, शैलेश सैमुअल, साईं कुमार, टीम के कोच भूपेंद्र पांडेय, रायपुर टीम के कोच जितेंद्र वेगड़, मैनेजर जितेंद्र टांक, प्लेट कंबाइन के कोच शांतनु घोष, ट्रेनर राहुल पांडे, फिजियो प्रशांत चतुर्वेदी, अभिषेक सिंह, अपूर्व भंडारी, शब्बीर अली रिजवी,  प्रह्लाद तोड़कर, श्रीनू राव, महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव ने बधाई दी।

मैच के  अंपायर विशाल सिंघानिया एवं जी राज अमृतेश एवं स्कोरर महेश मिश्रा थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here