बिलासपुर। भरे हुए घरेलू गैस सिलेन्डर से गैस निकालकर अफरा-तफरी करने वाले चार लोगों को सिविल लाइन पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा। इनमें दो ऑटो चालक व दो डिलवरी बॉय हैं।

सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी इस बारे में सूचना मिलने पर अपने स्टाफ के साथ मिनी बस्ती जरहाभाठा पहुंचे। उन्होंने पाया कि ग्राहकों की होम डिलिवरी के लिये रवाना किये गये गैस सिलेन्डर से औजार के जरिये मात्रा कम की जा रही है और उस गैस को खाली गैस सिलेंडरों में भरा जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस टीम ने सिलेन्डर से गैस की मात्रा कम कर खाली सिलेंडर में भरते हुए पुलिस ने डिलिवरी बॉय देव मिरी और धीरज गहरे तथा ऑटोचालक देवचरण कोसले व संतोष धृतलहरे को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों ने बताया कि भरे हुए सिलेन्डरों से खाली गैस सिलेन्डरों को भरकर उसे वे सात-आठ सौ रुपये में बेचते हैं।   पुलिस ने दोनों आटो रिक्शा में 30 नग गैस सिलेन्डर भी जब्त किये जो वर्तिका गैस एजेंसी जरहाभाठा से ग्राहकों की होम डिलिवरी के लिए ले जाया गया था। लॉकडाउन के चलते जिले में धारा 144 लागू है और अत्यावश्यक सेवा होने के कारण गैस सिलेन्डरों की आपूर्ति को छूट दी गई है। पुलिस ने इस मामले में धारा 188 तथा 285 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here