रायपुर : प्रदेश में कोरोना के संक्रमण में कमी दिखाई पढ़ रही है। आज स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कुल प्रदेश में कोरोना के 2688 नए मामले सामने आए हैं, वही 713 लोगों को अस्पताल से और 1691 लोगों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है। आज 7 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही पूर्व में हुई 32 मरीजों की मौत की जानकारी विभाग को विलंब से आज मिली है।

इन जिलों से मिले नए मरीज

राजधानी की बात करे तो पहले के मुताबित, कोरोना मरीजों के आंकड़ों में कमी दिखाई दे रही है आज रायपुर में 328 मरीज मिले हैं, वहीं जांजगीर में 268, कोरबा में 257, रायगढ़ में 209, कांकेर में 112, बस्तर में 130, बिलासपुर में 148, राजनांदगांव में 138 और दुर्ग में 112 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो बालोद में 53, बेमेतरा में 45, कबीरधाम में 67, धमतरी में 94, बलौदाबाजार में 96, महासमुंद में 70, गरियाबंद में 47, मुंगेली में 32, सरगुजा में 48, कोरिया में 51, सूरजपुर में 34, बलरामपुर में 31, जशपुर में 23, कोंडगांव में 72, दंतेवाड़ा में 50, सुकमा में 62, नारायणपुर में 8, बीजापुर में 93 मरीज मिले हैं।

प्रदेश की स्थिति

कुल संक्रमित – 140258
एक्टिव केस – 27369
डिस्चार्ज मरीज – 111654
कुल मौत – 1203

Image

Image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here