बिलासपुर। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने 6 अगस्त को लॉकडाउन समाप्त होने के पश्चात् समस्त व्यापारिक गतिविधियों को पुनः प्रारंभ करने की अनुमति देने की मांग की है।

कलेक्टर को सौंपे गये आवेदन में सीसीसीआई के प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोरा ने कहा है कि व्यापारी वर्ग इस विषम परिस्थिति में भी शासन के साथ है परन्तु परिवार पालन का खर्च, दुकान किराया, बिजली बिल, प्रॉपर्टी टैक्स, स्कूल फीस, कर्मचारियों का वेतन, बैंक किश्त व ब्याज आदि का भार वहन करने में अपने आपको असमर्थ पा रहा है। साथ ही ट्रांसपोर्ट, ठेले, खोमचे व रोज कमाकर गुजारा करने वाले व्यापारियों की स्थिति भी काफी दयनीय है। व्यापारी मानसिक अवसाद में जी रहे हैं। अतएव 6 अगस्त को लॉकडाउन की समाप्ति के बाद व्यापारिक गतिविधियों को जारी रखने की अनुमति प्रदान करें।

उन्होंने राखी के अवसर पर लॉकडाउन के बीच व्यापारिक गतिविधियों में दी गई छूट के लिये प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here