2.11 लाख रुपये रेडक्रास को, लंगर भवन का जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करने की पेशकश

बिलासपुर। पंजाबी समाज किसी भी की आपदा में सदैव तत्परता के साथ खडी रहती है। विश्व में आई कोरोना आपदा संक्रमण से जूझने के लिये एक तरफ सरकारें ही नहीं पूरा विश्व समुदाय लगा हुआ है, वहीं पंजाबी समाज पूरे विश्व में जहां भी हैं वो अपना हर संभव योगदान दे रहा है, चाहे वह लंगर के रूप में हो अनाज वितरण के रूप में, अपने सराय धर्मशाला को आइसोलेशन वार्ड बनाकर अथवा डाक्टर टीम एवं उनके सहयोगियों के ठहरने की व्यवस्था, सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा दयालबन्द बिलासपुर की प्रबंधक कमेटी ने कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के आह्वान पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी के नाम सहयोग राशि गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा दयालबन्द बिलासपुर के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ एव खजांची जगमोहन सिंह अरोरा  ने 2 लाख 11 हजार रुपये का चेक इंडियन रेडक्रास सोसायटी के जिला बिलासपुर के समन्वयक सौरभ सक्सेना को सौंपा।

इसके साथ ही गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबन्द बिलासपुर  ने एक पत्र जिला प्रशासन के नाम लिख कर सूचित किया कि गुरूद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा दयालबन्द बिलासपुर मे एक आटोमैटिक रोटी बनाने की मशीन है, जिसकी क्षमता तीन हजार रोटी प्रति घंटे है। इसके अलावा गुरूद्वारा का लंगर भवन उपलब्ध हैं जिसे वो आवश्यकता अनुसार उपयोग में ले सकते हैं। इसके लिए प्रबंधक कमेटी सदैव सहयोग के लिए तैयार है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here