बिलासपुर । भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने विधानसभा में बिलासपुर एयरपोर्ट से बड़े शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने और एयरपोर्ट के उन्नयन का सवाल किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसके जवाब में बताय कि बिलासपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, वाराणसी, लखनऊ, पटना और रांची शहरों के लिए अंतर्राज्यीय हवाई सेवाएं शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है लेकिन उत्तर अभी प्राप्त नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र से मिले 25 करोड़ रूपयों से एयरपोर्ट के उन्नयन का कार्य चल रहा है। एयरपोर्ट के विकास के लिए राज्य सरकार ने अभी तक 48 करोड़ 50 लख रुपए खर्च किए हैं। पहले चरण में टर्मिनल भवन और अधोसंरचना निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। दूसरे चरण में रनवे सुधार और टर्मिनल भवन के उन्नयन तथा अन्य अधोसंरचना के लिए 18 करोड़ रुपये खर्च किए गए इसके अलावा टिकट रूम, पैसेंजर गेट, विद्युतीकरण, सीसीटीवी आदि के लिए राशि उपलब्ध कराई गई। तीसरे चरण में 2022-23 के बीच फिर से टर्मिनल भवन नियम कार्य के लिए अतिरिक्त राशि दी गई। सुरक्षा कर्मियों के बैरक, टॉयलेट निर्माण, रनवे चौड़ीकरण, बाउंड्री वॉल, विद्युतीकरण आदि पर भी खर्च किया गया। चौथे चरण में थ्री सी, फोर सी, आईएफआर श्रेणी में विकास के लिए 70 करोड़ 70 लाख रुपए और 18 करोड़ 45 लाख रुपए के काम चल रहे हैं। वर्तमान में विमानतल उन्नयन का कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास लंबित नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here