बिलासपुर, 6 जुलाई। शहर के पांच युवक सीपत क्षेत्र के बोइरपड़ाव में पिकनिक मनाने गए थे। खाना बनाने के बाद पांचों युवक पास में ही बह रहे नाले में नहाने चले गए। नाले के तेज बहाव में दो युवक बहने लगे। इसमें से एक युवक ने पत्थर पकड़कर अपनी जान बचाई। वहीं, दूसरा पानी में बह गया। सरकंडा क्षेत्र के बंधवापारा निवासी मृतक आयुष मिश्रा फोटोग्रॉफी का काम करता था। रविवार की दोपहर वे अपने दोस्तों कुलदीप पांडेय, अक्षय त्रिवेदी, करण यादव और आयुष गुलहरे के साथ सीपत क्षेत्र के बोइरपड़ाव पिकनिक में गए थे। इस दौरान युवक जंगल के नाले में नहाने के लिए उतर गए। अक्षय, करण और आयुष नाले के किनारे में नहा रहे थे। वहीं, आयुष और कुलदीप नाले के बीच में जाकर नहाने लगे। नाले के तेज बहाव में आयुष और कुलदीप बहने लगे। इस बीच कुलदीप ने पत्थर को पकड़कर अपनी जान बचाई। आयुष तेज धार में गुम हो गया। युवकों ने आसपास बचाव के लिए आवाज लगाई। जंगल में सहायता नहीं मिलने पर युवकों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात तक आयुष का पता नहीं चलने पर युवक शहर लौट आए। युवकों ने घटना की जानकारी आयुष के पिता संतोष को दी। सोमवार की सुबह युवक के स्वजन सीपत थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस की टीम ने आसपास के ग्रामीणों के साथ आयुष की तलाश शुरू की। सुबह 11.30 बजे युवक का शव घटना स्थल से सात किलोमीटर दूर जामुन डबरा के पास मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक के दोस्तों से घटना के संबंध में जानकारी ले रही है। तेज बहाव में युवक तीन किलोमीटर तक बह गया था। पानी में बहाव के दौरान जामुन डबरा के पास युवक की टी-शर्ट का बांह किनारे के पेड़ की जड़ में फंस गया था। पुलिस की टीम ने युवक के शव को पानी से निकाला। नाले की धार में बहने के कारण युवक के शरीर में कई जगह खरोंच और चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण स्पष्ट होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here