विधानसभा अध्यक्ष की पत्रकार वार्ता, कहा- कार्यवाही को पेपरलेस बनाने और अगले वर्ष नए भवन में जाने का प्रयास करेंगे

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नए वर्ष 2024 के पहले व 6वें विधानसभा का दूसरा सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इस सत्र में बजट प्रस्तुत होने जा रहा है जिससे प्रदेश के विकास की दिशा तय होगी।
विधानसभा में हुई पत्रकार वार्ता में डॉ. सिंह ने बताया कि बजट सत्र कल 5 फरवरी से शुरू हो रहा है, यह एक मार्च तक चलेगा। उन्होंने कहा कि देश अब विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है, ऐसे में हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा भी नई तकनीकों और कुछ नई परंपराओं से जुड़कर एक विकसित विधानसभा के रूप में अपनी पहचान स्थापित करे। हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे कि सदन को पेपरलेस बनाया जाए। इससे सदन के कामकाज में सहूलियत होगी, कागज की बचत होगी और पर्यावरण संरक्षण में सहायता मिलेगी।
डॉ. सिंह ने कहा कि आमजनों से सीधे जुड़ने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा की वेबसाइट और मोबाइल एप संचालित है, जिनपर दैनिक कार्यसूची, प्रश्नोत्तरी, सभा की कार्यवाही, विधायकों एवं पूर्व विधायकों के पते, सदस्यों को प्रदाय की जा रही सुविधायें, सभा में उनकी उपस्थिति पत्रक एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ 2025 में 25 वर्ष का होने जा रहा है। हमारा प्रयास होगा कि तब हम नए विधानसभा में प्रवेश कर जाएं।
बजट सत्र की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पहले दिवंगत विभूतियों का उल्लेख किया जायेगा। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन, चर्चा एवं पारण की कार्यवाही होगी। वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी वर्ष 2024-25 के आय व्ययक का उपस्थापन करेंगे। इसका दूरदर्शन, रायपुर एवं आकाशवाणी, रायपुर से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
इसके बाद तिथिवार वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा एवं विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा एवं मांगों का प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद निर्धारित तिथि को आय-व्ययक की मांगों से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा एवं पारण होगा।
अभी तक शासकीय विधि-विषयक कार्यों के अंतर्गत प्राप्त हुई विधेयकों की जानकारी भी विधानसभा अध्यक्ष ने दी। इनमें, छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय (संशोधन) विधेयक, 2024, छत्तीसगढ़ राजिम माघी पुन्नी मेला (संशोधन) विधेयक, 2024 और छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2024 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस सत्र के लिए  सदस्यों से 2 फरवरी पूर्वान्ह की स्थिति में प्रश्नों की कुल 2262 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इनमें तारांकित प्रश्न 1134 एवं अतारांकित प्रश्न 1128 हैं। प्रश्न प्राप्त करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी निर्धारित की गई है।
अभी तक सदस्यों से कुल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की 10 सूचनायें, नियम 139 के अधीन अवलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए एक तथा अशासकीय संकल्प की कुल 5 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। अभी तक शून्यकाल की 6 एवं याचिका की 10 सूचनाएं भी प्राप्त हुई हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here