बिलासपुर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए जन सहयोग का सिलसिला आगे बढ़ता जा रहा है। रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर में विभिन्न संगठन,समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी मुक्त हस्त सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने इसकी प्रशंसा करते हुए आगे आकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को दान देने की अपील की है।

रेडक्रास सोसायटी में 6 दिन के भीतर अब तक 15 लाख 70 हजार रुपये सहयोग राशि अब तक प्राप्त हुई है। प्रमुख दानदाताओं में शैलेष शुक्ला सेंदरी 10 हजार रुपये, श्री वरुण राजपूत 10 हजार रुपये, उमा साहू 21 हजार रुपये,  अमित गुलहरे 10 हजार रुपये, मंजू पांडेय 10 हजार रुपये एवं 38 हजार 700 रुपये, मनोज बिंदल 15 हजार रुपये, मेसर्स मनोकामना एग्रोटेक 10 हजार रुपये, जिला उद्योग संघ बिलासपुर 2 लाख रुपये, संजय अग्रवाल, रामा ग्रुप 5 लाख रुपये, मेसर्स छत्तीसगढ़ पावर एंड कोल बेनिफिकेशन 1 लाख रुपये, प्रमोद कलतम 25 हजार रुपये, बिलासपुर मुस्लिम कमेटी 21 हजार रुपये, बी.एल.गोयल 10 हजार रुपये, के. प्रमिला नायडू तिलकनगर 11 हजार रुपये, श्रवण सोनी मेडिकल कॉम्पलेक्स तेलीपारा 11 हजार रुपये, अशोक अग्रवाल सीसीएन, एक लाख रुपये, महामाया मंदिर रतनपुर ट्रस्ट 1 लाख 11 हजार रुपये एवं गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा 2 लाख 11 हजार रुपये शामिल हैं।

रेडक्रास खाते में जमा कराई सकती है दान की राशि

रेडक्रॉस सोसायटी के लिये अंशदान का धनादेश सचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बिलासपुर के नाम से प्रदान की जा सकती है। साथ ही रेडक्रॉस के देना बैंक स्थित खाता क्रमांक- 111710024015, आईएफएससी कोड बीकेडीएन 0821117 में सीधे स्थानांतरित कर सकते हैं। इसकी जानकारी रेडक्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक को मोबाइल नंबर 9425549728 पर वाट्सएप के माध्यम से दी जा सकती है, जिससे दानदाता को अंशदान की रसीद उपलब्ध कराई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here