बिलासपुर। मरवाही में उप-चुनाव की सरगर्मी के बीच जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे के पर एक आदिवासी महिला को उसके परिजनों से मारपीट कर घर से उठा ले जाने का आरोप लगा है। महिला के पति ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी है। भाजपा ने इसे भय और आतंक का मामला बताया है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने गोंड समाज के अध्यक्ष पहलवान सिंह मरावी को तुरंत कार्रवाई करने के लिये कहा है। इस मुद्दे पर आज सामाजिक बैठक होने की जानकारी भी मिल रही है। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि वे गांव में पीड़ित परिवार से मिलना चाहते थे लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला।

मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी सिलवारी टोला निवासी दुर्गेश करियाम ने 22 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही से शिकायत की कि मोहनीश गुप्ता उर्फ दीनू रात को करीब 12 बजे पहुंचा। दीनू ने उससे और उसके भाई से मारपीट की और उसकी पत्नी को भी मारपीट करते हुए उठाकर अपने साथ ले गया। शिकायत में दुर्गेश ने कहा है कि आये दिन मोहनीश गुप्ता उसके घर पहुंच जाता है और मारपीट तथा गाली-गलौच करता है। मारपीट से तंग आकर हमने मोहनीश से कहा कि और कितना बदनाम करोगे हम ज्यादा परेशान नहीं हो सकते, इसे ले जाओ।

पत्र में प्रार्थी ने अपहरण किये जाने का उल्लेख नहीं किया है लेकिन मारपीट कर पत्नी को ले जाने की बात कही है। प्रार्थी ने कहा कि पत्नी के नहीं लौटने पर वह सूचना दर्ज करा रहे हैं।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मरवाही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई मंत्री चुनाव प्रचार के लिये मौजूद हैं। आज वहां गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी पहुंचने वाले हैं।

पति का पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में और कांग्रेस में हड़कम्प मच गया है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने कहा कि उन्होंने इस बात की जानकारी गोंड समाज के अध्यक्ष पहलवान सिंह मरावी को दी है और समाज की ओर से आवश्यक कदम उठाने कहा है। गोंड समाज इस घटना के सामने आने के बाद आज बैठक लेने वाली है, ऐसी खबर है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि वे घटना की जानकारी मिलने पर शिकायतकर्ता के परिवार से मिलने के उद्देश्य से उनके गांव गये थे पर घर पर कोई नहीं मिला।

मरवाही के थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के पास एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। महिला तथा मोहनीश गुप्ता की तलाश की जा रही है।

यह जानकारी मिल रही है कि गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही पुलिस के साथ-साथ कांग्रेस नेता दोनों को ढूंढ रहे हैं। चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे का नाम इस घटना में आने से वे चिंतित हो उठे हैं। वे जल्दी ही दोनों को सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि पीड़ित परिवार को भी गांव से हटा दिया है और कुछ लोग रायपुर लेकर गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here