तखतपुर। जरहागांव पुलिस ने पांच अलग-अलग चोरी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने इन्हें रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।

बीते 18-19 मार्च की रात्रि बरेला में ज्ञानप्रकाश अग्रवाल की हनुमान राइसमिल नें सेंध मारकर दो मोबाइल फोन व दो मोटर की चोरी कर ली गई। इसी राइसमिल में चोरों ने 6 अप्रैल फिर घुसकर चोरी की कोशिश की और कुछ नहीं मिलने पर कागजात फाड़कर चले गये। इसी दिन चोरों ने अभिषेक अग्रवाल की बरेला स्थित सिद्धि राइस मिल में सेंधमारी की और दीवाल पर लगी आलमारी और ग्लेन्डर मशीन चुरा ली। इसके अलावा बरेला में ही पंजाब नेशनल बैंक के पीछे सब्बल मारकर 5-6 मार्च की दरमियानी रात चोरी का प्रयास किया गया। दो मार्च को लोकेश सिंह बिसेन की आस्था राइस मिल में कटर से ग्रिल काटकर चार हजार रुपये के सामान की चोरी की गई।

इन सभी मामलों में पुलिस ने करण कश्यप (19 वर्ष), संजू यादव (22 वर्ष) तथा दल्ला उर्फ अश्वनी यादव (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी भठलीखुर्द गांव के रहने वाले हैं। कड़ी पूछताछ के बाद उहोंने पांच स्थानों पर चोरी की बात स्वीकार की। धारा 457, 380 तथा 511 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें पुलिस ने अदालत में पेश किया।

उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी कविता धुर्वे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। एएसआई पोखन सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक  भुवन चतुर्वेदी, प्रकाश साहू, आरक्षक अतुल सिंह, अजय शिवहरे, गिरीराज, जितेन्द्र साहू, मनोज टंडन व गम्मन मार्केन्ड की इस मामले की तहकीकात में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here