बिलासपुर। बिलासपुर के सिम्स चिकित्सालय में इलाज के लिए आये एक युवक की घर पहुंचने के कुछ घंटे बाद मौत हो गई थी। सर्दी खांसी और सांस से पीड़ित होने के कारण मौत के बाद उसका सैम्पल कोरोना टेस्टिंग लैब भेजा गया था, जहां से उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

सिम्स कोरोना ओपीडी के प्रभारी डॉ. पंकज टिंभुर्णिकर ने बताया कि 17 अप्रैल को शाम 5 बजे गौरव पथ रिंग रोड-2 निवासी 30 वर्षीय बेनीराम बावरी को कोरोना ओपीडी में उपचार के लिए लाया गया था। उसकी जांच एवं रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि मरीज के ऊपरी श्वसन नली में एवं गले के भीतर ऊपरी हिस्से में संक्रमण था। मरीज के परिजनों ने बताया कि उसे यह समस्या विगत एक वर्ष से थी। उक्त मरीज को उसके लक्षण के अनुसार उपचार किया गया था और भर्ती होने की सलाह दी गई थी किन्तु उसके परिजन उसे घर ले गये। दुबारा सिम्स में लाये जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत पाया। ऐहतियात के तौर पर मरीज का सैम्पल जांच हेतु कोरोना लैब एम्स रायपुर भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आज शाम को आई जो निगेटिव है। स्वास्थ्य विभाग और सिम्स कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में हुए सर्दी, खांसी जैसी बीमारियों के प्रत्येक मरीज की सतर्कता पूर्वक जांच करा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here