सीवीआरयू में महामारी को लेकर जिज्ञासा व समाधान पर ऑनलाइन व्याख्यान

बिलासपुर । डॉ. सी वी रामन विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में जिज्ञासा एवं समाधान पर ऑनलाइन व्याख्यान में वी केयर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रायपुर  के निदेशक डॉ. विवेक पांडेय ने कहा  कि अब कोरोना महामारी केवल मेडिकल क्षेत्र की समस्या नहीं रह गई है, बल्कि यह सामाजिक संकट में परिवर्तित हो गया है। इसलिए कोविड महामारी को मेडिकल प्रयासों के साथ ही सामाजिक सहभागिता से ही हराया जा सकता है।

डॉ. पांडेय ने  कोरोना संक्रमित उपचार एवं प्रोटोकॉल पर चर्चा करते हुए वैक्सीन संबंधित विभिन्न सवालों के जवाब भी दिया। उन्होंने बताया कि कोविड ने सिखाया है कि हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए। खान-पान का ध्यान रखना चाहिए। कोविड महामारी में अन्य संसाधन काम नहीं आए, सिर्फ मानव संसाधन ही सहयोगी रहा।  ध्यान रखें कि सामाजिक संबंध हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।  डा. पांडेय ने लोगों से वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप वयवहार करने की अपील करते हुए कहा  कि इस महामारी को हम अपने नियंत्रित व्यवहार से ही हरा सकते है। उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट, सिटी स्कैन टेस्ट, रेमेडेसिवर आदि के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए डाक्टर की सलाह पर ही इलाज की बात कही।

व्याख्यान में उपस्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अल्का पांडे ने बच्चों तथा महिलाओं से संबंधित जिज्ञासाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सभी उपलब्ध वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। 18 वर्ष के ऊपर के आयु के लोग भी जो वैक्सीन उपलब्ध हों, तत्काल लगवाएं। उन्होंने किन-किन लोगों को किस समय वैक्सीन लगाई जानी चाहिए यह भी विस्तार से बताया। उन्होंने चिन्हित नई बीमारी ब्लैक फंगस पर भी विस्तार से जानकारी दी।  डॉ. अल्का पांडेय  ने लोगों के सवालों के जवाब भी दिए।

इस ऑनलाइन सत्र का संचालन शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिवानी दीवान ने किया। सहायक प्राध्यापक प्रभा जायसवाल ने आभार प्रकट किया।

जानकारी ही लड़ने का उपाय – गौरव

कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि यह एक ऐसी बीमारी है. जिसके बारे में संपूर्ण जानकारी ही उससे लड़ने का उपाय है। लोग अधिक से अधिक जानकारी लेकर  जागरूक हो सकें इसलिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here