बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के आगामी सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा शनिवार एक जून व रविवार दो जून को होने जा रही है।

सत्र 2019-20 की विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 1 व 2 जून, 2019 को किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में 18,834 अभ्यार्थी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु वरिष्ठ केन्दाध्यक्ष, उप केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों एवं परीक्षार्थियों हेतु रोल नंबर संख्या जिसमें केन्द्र एवं कोर्स कोड की जानकारी, ओएमआर शीट की प्रविष्टियां सावधानीपूर्वक भरने आदि से जुड़ी अहम जानकारियां जारी की गई हैः-

  1. विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (वेट) के परीक्षार्थियों का रोल नंबर 11 अंकों का होगा।
  2. रोल नंबर के प्रथम तीन अंक केन्द्र कोड, द्वितीय तीन अंक कोर्स कोड एवं अंतिम पांच अंक रोल नंबर का होगा।
  3. 1 व 2 जून, 2019 को प्रथम पाली में सुबह 9.15 बजे एवं दूसरी पाली में अपराह्न 2.15 बजे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र खोला जाएगा।
  4. ओएमआर शीट के वितरण के लिए पहली घंटी पहली पाली में पूर्वाह्न 9.30 बजे एवं दूसरी पाली में अपराह्न 2.30 बजे बजेगी। वहीं पूर्वाह्न 10 बजे और अपराह्न 3 बजे दूसरी घंटी बजने पर प्रश्न पुस्तिका का वितरण किया जाएगा। तीसरी घंटी परीक्षा खत्म होने से ठीक आधा घंटे पहले पूर्वाह्न 11.30 बजे एवं सायं 4.30 बजे बजेगी वहीं चौथी घंटी परीक्षा खत्म होने से ठीक पांच मिनट पूर्व 11.55 बजे और अपराह्न 4.55 बजे बजायी जाएगी।
  5. परीक्षा खत्म होने पर मध्याह्न 12 बजे एवं सायं 5 बजे ओएमआर शीट अभ्यर्थियों से एकत्र की जाएगी।
  6. इस बार प्रश्न पुस्तिका अभ्यर्थियों को घर ले जाने के लिए दिया जाएगा।
  7. पहली पाली में पूर्वाह्न 10 बजे एवं दूसरी पाली में अपराह्न 3 बजे के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  8. प्रश्न पत्र हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। इसके पूर्व आधा घंटे में अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में प्रविष्टि करनी है।
  9. परीक्षा खत्म होने से पहले अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  10. तीन प्रकार की ओएमआर शीट का प्रयोग किया जाएगा। टाइप-2 ओएमआर शीट बीएड सहित सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए है। टाइप-3 ओएमआर शीट विधि के पाठ्यक्रमों (बीएएलएलबी/बीकॉम एलएलबी) के लिए रहेगी। वहीं टाइप-4 ओएणआर शीट सिर्फ बीकॉम के लिए है।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ggu.ac.in  पर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2019-20 हेतु विभिन्न विषयों की रोल नंबर की सूची जारी कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थी रोल नंबर, परीक्षा केन्द्र, प्रवेश पत्र एवं विषय से संबंधित जानकारी भी इसमें उपलब्ध है।

बिलासपुर के मुख्य परीक्षा केन्द्र गुरु घासीदास केन्द्रीय विवि के अलावा, रायपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, राजनांदगांव, पटना (बिहार), रांची (झारखंड), विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश),  प्रयागराज (उत्तरप्रदेश), भुवनेश्वर (ओडिशा), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), गोंदिया (महाराष्ट्र) तथा जबलपुर (मध्यप्रदेश) में भी ये परीक्षाएं रखी गई हैं।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here