नई दिल्ली : देश भर में दीपावली के त्योहार की धूम-धाम देखने को मिल रही है. तो वहीं राम नगरी अयोध्या में भी दीपोत्सव के जश्न की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दरअसल अयोध्या में इस साल दिपोत्सव में खास होने वाला है, क्योंकि एक बार फिर अयोध्या में रिकॉर्ड तोड़ दीप जलाकर रामनगरी को रोशन किया जाएगा।

13 नवंबर को साकेत महाविद्ध्यालय से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद राम कथा पार्क में राज्याभिषेक कर साढ़े पांच लाख दीये जलाए जाएंगे। कोरोना वायरस के कारण प्रशासन ने एक दिन का कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है, पहले चार दिन तक दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाना था।

बता दें कि राम मंदिर अयोध्या में चौथे दीपोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है। 11 नवंबर से 13 नवंबर तक तीन दिवसीय आयोजन में पहले दिन भजन संध्या स्थल पर दिल्ली की रामलीला और दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के 30 सदस्य महिलाओं की रामलीला का आयोजन किया जाना था। लेकिन कोविड 19 की गाइडलाइन के तहत इन दोनों आयोजनों को निरस्त कर दिया गया है, अब 13 नवंबर को एक दिन का ही आयोजन किया जाएगा। अयोध्या में इस बार रिकॉर्ड संख्या में दीप जलाकर दीपावली मनाई जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here