पूरे ब्लॉक में होगी जांच, और केस सामने आने की आशंका

बिलासपुर। बिल्हा ब्लॉक मं 137 एचआईवी पीड़ितों का केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। अकेले दो गांवों में अभी तक 37 लोगों के एचआईवी ग्रसित होने की पुष्टि हो चुकी है। पूरे ब्लॉक में लोगों का सैम्पल लेकर उसकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है। सीएमएचओ ऑफिस से डॉक्टरों की टीम बिल्हा के गांवों में जांच के लिए निकली है।

रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एचआईवी जांच सेंटर हाल ही में खोला गया है। ग्राम सेमरा और सिंगरी के कुछ ग्रामीणों द्वारा कमजोरी की शिकायत मिलने पर उनके रक्त के सैंपल जांच के लिए इस सेंटर में भेजा गया था। जांच करने से जो रिपोर्ट आई उससे स्वास्थ्य विभाग भौचक रह गया। दोनों गांवों के 37 सैम्पल एचआईवी पॉजिटिव अभी तक मिले हैं। बिल्हा ब्लॉक के अन्य गांवों से भी इसके बाद रक्त के नमूने लेकर उनकी जांच कराई गई तो अब तक लगभग 137 एचआईवी पीड़ित सामने आ चुके हैं। रतनपुर जांच केन्द्र में और भी सैम्पल आये हुए हैं जिनकी रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हुई है। आशंका है कि एचआईवी पीड़ितों की संख्या और बढ़ सकती है।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया कि बिल्हा में बड़ी संख्या में एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट आना आश्चर्यजनक है। इसकी वजह अभी मालूम नहीं हुई है। सीएमएचओ कार्यालय की क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. गायत्री बांधी को जांच के साथ चार डॉक्टरों की टीम मंगलवार को बिल्हा भेजी गई है। उनकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। फिलहाल जिन मरीजों में एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट मिले हैं, उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here