बिलासपुर। त्यौहारों को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा के लिए दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य 9 फेरों के लिए 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल की सुविधा शुरू की है।

यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 8 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक 08186 नंबर के साथ चलाई जा रही है। इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को 7 अक्टूबर से शुरू हुई है जो 4 नवम्बर तक 08185 नंबर के साथ चलेगी। इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 5 सामान्य, 1 एसी टू एवं  4 स्लीपर सहित कुल 12 कोच रहेंगे।

दुर्ग से हटिया के लिये ट्रेन शाम 19.35 बजे छूटेगी और रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला होते हुए अगले दिन सुबह 6.45 बजे हटिया पहुंचेगी। हटिया से रात्रि 20.5 बजे छूटकर इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6.45 बजे रायपुर पहुंचेगी।

रेलवे ने तिरुनेल्वेली-बिलासपुर-तिरुनेल्वेली के मध्य चल रही सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन को भी 1 फरवरी, 2022 तक विस्तार दिया है। पहले इसे 9 नवंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया था। यह ट्रेन तिरुनेल्वेली से प्रत्येक रविवार को तथा बिलासपुर से प्रत्येक मंगलवार को रवाना होती है। ट्रेन में जनरल, स्लीपर व एसी डिब्बे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here