बिलासपुर  l गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) माननीय  रमेश पोखरियाल निशंक  शिक्षा मंत्री, भारत सरकार दिनांक 24 अगस्त, 2020 को सायं 4 बजे नई दिल्ली कैंप ऑफिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चार नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रोफेसर अंजिला गुप्ता करेंगी।
माननीय शिक्षा मंत्री  रमेश पोखरियाल निशंक जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चार भवनों का उद्घाटन करेंगे उनमें नवीन रसायन विज्ञान विभाग भवन, नवीन प्राणी शास्त्र विभाग भवन, दो नवीन बालक छात्रावास- बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर बालक छात्रावास एवं शहीद वीर नारायण सिंह बालक छात्रावास हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठाता, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, मुख्य कुलानुशासक, चीफ वॉर्डन, छात्रावासों के प्रशासनिक अधीक्षक एवं संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष, यांत्रिकी विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, विश्वविद्यालय इंजीनियर एवं विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
विश्वविद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता, शोध, अनुसंधान तथा नवाचार एवं अधोसंचरना विकास के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है। शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक मानचित्र पर विश्वविद्यालय के नाम को गौरान्वित कर रहे हैं।
विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य नवनिर्मित भवनों के माननीय केन्द्रीय मंत्री के करकमलों से होने वाले उद्घाटन से हर्ष, उमंगों एवं उत्साह का वातावरण है। विश्वविद्यालय में हो रहे विकास कार्यों से सभी में नई ऊर्जा एवं प्रसन्नता है।
वैश्विक महामारी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम में सीमित संख्या में शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति को सुनिश्तित किया गया है। साथ ही सामाजिक दूरी के साथ भारत सरकार के गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, छत्तीसगढ़ राज्य शासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन पूर्णरूप से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here