बिलासपुर। सरकंडा थाना इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी युवकों ने अपने एक साथी को इस अपराध का जुर्म अपने सिर पर लेने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर उसकी भी हत्या कर दी।
सरकंडा पुलिस के मुताबिक राजेंद्रनगर का राजेश रावत तहसील कार्यालय के साइकिल स्टैंड में काम करता था। वह 23 अगस्त को अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बाइक से सरकंडा के इमलीभाठा मोहल्ले में आया था। मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उसे घेर लिया। राजेश रावत ने जब भागने की कोशिश की तो आरोपी युवकों ने उसे दबोच लिया और धारदार हथियार तथा लाठी डंडे से मारपीट की। पेट व सिर में गंभीर चोट लगने पर राजेश रावत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मुख्य आरोपी बड़का यादव ने अपने साथी नानदाऊ को हत्या की जिम्मेदारी लेने के लिए दबाव बनाया। नानदाऊ ने ऐसा करने से मना किया तो बड़का यादव ने धारदार हथियार से उस पर वार किया। नानदाऊ घायल अवस्था में वहां से भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मुख्य आरोपी बड़का यादव और उसके साथी राम मोहन बंजारे, रमजान खान, गौतम सारथी उर्फ गप्पी को पुलिस ने इमलीभाठा के एक घर से गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से घायल नानदाऊ गायब था। आज सुबह उसका शव घटनास्थल से कुछ दूर मिला है। मृतक नानदाऊ ने राजेश रावत का मोबाइल फोन अपने पास रखा था, जिससे उसकी लोकेशन मिल गई। बड़का यादव सहित चारों को दोहरी हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि सभी आरोपी नशे के आदी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here