बिलासपुर। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार से आग्रह किया है कि जिन गरीब परिवारों का गरीबी रेखा राशन कार्ड या अन्य कार्ड नहीं बना है उनका तत्काल कार्ड बनाया जाये।

फेसबुक लाइव में प्रदेश के नागरिकों से बात करते हुए अग्रवाल ने कहा कि जिनके पास विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, गरीबी रेखा पेंशन के कार्ड नहीं बन पाए हैं उनके भी कार्ड बनाए जाने चाहिए। जो व्यक्ति बाहर से आकर मजदूरी कर रहा है जिनका राशन कार्ड या अन्य कार्ड उनके घरों में छूट गया हो उन्हें भी राज्य सरकार चिन्हांकित कर स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लेकर उनके भी कार्ड शीघ्र बनवाए तथा सरकार की योजना से कोई भी व्यक्ति वंचित ना हो पाए। कोई भी व्यक्ति इस आपदा की घड़ी में भूखा ना हो, उसकी भी चिंता करनी होगी तथा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके, इस ओर हमें ध्यान देना होगा।

अग्रवाल ने फेसबुक पर अपनों से अपनी बात के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों से कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ इस भयावह महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तथा देश में राज्य सरकारों के साथ भी लगातार मॉनिटरिंग कर जो भी आवश्यकता पड़ रही है उसे उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बीमारी से निपटने के लिए अनेक साहसिक कदम उठाये हैं। वे देश के हर परिवार के सदस्य को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करा रहे हैं उसी तरह राज्य की सरकारें भी अपने स्तर पर प्रयासरत हैं सब तारीफ के पात्र हैं। उन्होने सामाजिक संगठन, उद्योगपति, कर्मचारी सभी से प्रधानमंत्री राहत कोष व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here