गबन की राशि से आरोपी ने शादी रचाई, जमीन व गहने खरीदे

बिलासपुर। सर्जिकल सामानों की सप्लाई करने वाली एक कंपनी को उसी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने 1 करोड़ 4 लाख रुपए का चूना लगा दिया है। कंपनी ने इसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार चेन्नई की मेड स्मार्ट लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की भुवनेश्वर में ब्रांच है। सामानों की सप्लाई के लिए राजकिशोर नगर बिलासपुर में भी एक ऑफिस खोला गया है, जिसकी मॉनिटरिंग भुवनेश्वर से होती है। यह कंपनी बिलासपुर और आसपास के अस्पतालों में आर्डर मिलने पर ग्लब्स, सिरिंज, मास्क इत्यादि सामानों की सप्लाई करती है। यहां का प्रभार एग्जीक्यूटिव ऑफिसर लोकेश्वर सिंह ठाकुर के पास बीते चार साल से था। पिछले 2 साल तक कोविड-19 के कारण कंपनी के लेन-देन की ऑडिट नहीं हो पाई थी। हाल ही में जब ऑडिट किया गया तो बिलासपुर ऑफिस में काफी गड़बड़ी पाई गई। जांच करने पर मालूम हुआ कि एग्जीक्यूटिव ऑफिसर लोकेश्वर सिंह ने अपोलो तथा अन्य अस्पतालों में करीब 1.04 करोड़ रुपए की सप्लाई दिखाई है, लेकिन उनका भुगतान नहीं हुआ है। जांच पर पता चला कि अस्पतालों को सर्जिकल सामान दिए ही नहीं गए और फर्जी सप्लाई दिखाकर खुले बाजार में सामान बेच दिए गए। इस संबंध में जब भुवनेश्वर के अधिकारियों ने लोकेश्वर सिंह से पूछताछ की तो उसने गड़बड़ी की बात कबूल कर ली। उसने कंपनी को 5.5 लाख रुपए लौटा भी दिए लेकिन बाकी रकम देने से टालमटोल करता रहा। इस पर कंपनी के मैनेजर जे. रामकुमार ने सरकंडा थाने में एफआई आर दर्ज कराई है। आईपीसी की धारा 406 और 409 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पता चला है कि आरोपी लोकेश्वर सिंह ने गबन की रकम से शादी कर ली, घर, जमीन, गहने और बाइक खरीद लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here