जांजगीर-चांपा। सक्ती राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के दत्तक पुत्र धर्मेंद्र सिदार के खिलाफ घर में घुसकर अपनी एक रिश्तेदार महिला के साथ छेड़छाड़ और अप्राकृतिक कृत्य करने का अपराध पुलिस ने दर्ज किया है।

सक्ती पुलिस के अनुसार 10 जनवरी को महिला ने  थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई कि 9 जनवरी की रात लगभग 9 बजे पीला महल निवासी धर्मेंद्र सिदार ने उसके घर में प्रवेश किया और उससे छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। साथ ही उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया।  महिला ने बताया कि विरोध के दौरान धक्का-मुक्की में उसकी चूड़ियां भी टूट गईं। घटना की सूचना उसने अपने भाई को मोबाइल फोन से दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 450, 354 और 377 के तहत धर्मेंद्र सिदार के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी शहर से बाहर है, इसलिए उसे हिरासत में नहीं लिया जा सका है।

ज्ञात हो कि बीते अक्टूबर महीने में राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने धर्मेंद्र सिदार का राज्याभिषेक धूमधाम से किया था इसके बाद तुर्री धाम में आदिवासियों का एक बड़ा सम्मेलन भी रखा गया था।

सक्ती के घोषित राजा के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज होने से को लेकर शहर में खूब चर्चा हो रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here