बिलासपुर । बिलासपुर से भोपाल के लिए हवाई सेवा शुरू करने की केन्द्रीय उड्डयन मंत्री के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यदि यह सेवा दिल्ली, मुम्बई जैसे महानगरों के लिए शुरू की जाए तो छत्तीसगढ़ को ज्यादा लाभ मिलेगा।

केन्द्रीय विमानन तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कल शाम ट्वीट कर जानकारी दी थी कि बिलासपुर से भोपाल के लिए व्यावसयिक उड़ान सेवा शीघ्र शुरू की जायेगी। यह सेवा दो माह के भीतर शुरू होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ के सभी राजनैतिक दलों व बिलासपुर के जन प्रतिनिधियों तथा हवाई सेवा के लिए आंदोलनरत नेताओं ने इस घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया है साथ ही यहां अधिक उपयोगी सेवा शुरू करने की मांग की गई है।

मुख्यमंत्री बघेल ने केन्द्रीय मंत्री पुरी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा है कि राजधानी दिल्ली और मुम्बई के लिये हवाई सेवा शुरू करने से छत्तीसगढ़ के ज्यादा लाभ होगा। हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति की ओर से सुदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि इसी उड़ान को दिल्ली तक ले जाने की मंजूरी दी जाए। एलायंस एयर द्वारा वर्तमान में शुरू की जा रही में 72 सीटें होती हैं।

वर्तमान में रायपुर से भोपाल होकर जयपुर के लिए भी इसी विमान का संचालन किया जा रहा है। संघर्ष समिति ने हवाई सेवा के लिए आंदोलन करने के अलावा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर रखी है। हाईकोर्ट के कड़े रूख के बीच यह उम्मीद की जा रही थी कि बिलासपुर के चकरभाठा हवाई अड्डे से शीघ्र ही हवाई सेवा शुरू होगी। बिलासपुर अंचल की वास्तविक मांग केवल भोपाल तक हवाई सेवा नहीं है बल्कि दिल्ली, मुम्बई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलूरु, कोलकाता आदि महानगरों के लिए है। उड़ान 4.0 योजना के अंतर्गत एलायंस एयर, स्पाइस जेट ने बिलासपुर, प्रयागराज और दिल्ली मार्ग के लिए भी टेंडर डाला था, समिति की मांग है कि उक्त उड़ान सुविधा को भी तुरंत स्वीकृति दी जाए। समिति ने महानगरों तक सीधी हवाई सेवा और बिलासपुर हवाई अड्डे का 4सी श्रेणी में उन्नयन तक संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया है।

बिलासपुर सांसद अरुण साव ने कहा है कि जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए चकरभाठा एयरपोर्ट से हवाई सेवा का मार्ग प्रशस्त किया गया है। इससे बिलासपुर का तेजी से आर्थिक विकास होगा। दूसरी ओर क्षेत्र की जनता को तीव्र परिवहन के साधन मिलेंगे। जैसे-जैसे राज्य सरकार हवाई अड्डे का विकास करेगी चकरभाठा में हवाई सेवा का विस्तार होगा। उन्होंने हवाई सेवा की घोषणा के लिए प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय मंत्री पुरी का आभार व्यक्त किया।

विधायक शैलेष पांडे ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर बिलासपुर में जल्द हवाई सेवा शुरू करने के लिए स्मरण पत्र सौंपा था और चकरभाठा एयरपोर्ट में सभी तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने बिलासपुर से जल्द ही हवाई सेवा शुरु करने का आश्वासन दिया था। पांडे ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री पुरी ने हमारी मांग को गंभीरता से लिया और शहर के लोगों को जल्द ही यह सुविधा मिल जाएगी। यह बिलासपुर के लिए बड़ी सौगात है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हवाई सेवा का मार्ग प्रशस्त होने से क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। उन्होंने भी इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभार व्यक्त किया है।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट प्रैक्टिसिंग बार एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप दुबे, उपाध्यक्ष राजेश केशरवानी, गुरुदेव शरण, सलीम काज़ी आदि ने कहा कि हाईकोर्ट में उनके द्वारा दायर याचिका पर आदेश के परिपालन में शीघ्र ही बिलासपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है लेकिन शीघ्र ही कोलकाता, दिल्ली के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की मांग जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here