वक्ताओं ने कहा-जन-प्रतिनिधियों को रेलवे जोन आंदोलन का इतिहास याद दिलाना पड़ेगा…

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अखंड धरना आंदोलन के 68 में दिन वर्ष 2020 के पहले दिन धरने पर पहुंचे लोगों ने केक काटा और संकल्प लिया कि 4सी कैटेगरी हवाई सेवा शुरू करने के लिए आंदोलन और तेज किया जायेगा।

आज दाऊदी बोहरा जमात और रेलवे परिक्षेत्र युवा संघ के पदाधिकारी धरने पर बैठे। वक्ताओं ने नए वर्ष के मौके पर आंदोलन को बाध्य करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार माना और कहा कि उनकी उपेक्षा के कारण अब तक बिलासपुर एयरपोर्ट नहीं बन पाया है। आज अगर जनता सड़क पर संघर्ष कर रही है तो इसके लिए सरकार और जनप्रतिनिधि दोनों जिम्मेदार हैं।

सभा को संबोधित करते हुए दाऊदी बोहरा जमात के अली असगर और अशफाक भारमल ने कहा कि बिलासपुर की कोई भी मांग बिना संघर्ष पूरी नहीं होती।  क्या हमारे नसीब में बिना आंदोलन कोई उपलब्धि नहीं, जो हमारे जनप्रतिनिधि हमें दिला दें?

रेलवे परिक्षेत्र युवा मंच के राकेश सिंह और मनीष शाह ने रेलवे जोन आंदोलन को याद करते हुए कहा कि बिलासपुर के धैर्य की परीक्षा नहीं ली जाए, अन्यथा एक बार फिर इतिहास अपने-आप को दोहरायेगा। बोहरा जमात के मुल्ला हातिम अली और युसूफ भाई ने कहा कि अन्य क्षेत्रों को यदि छोड़ भी दें तो स्वास्थ्य सेवाएं ऐसा विषय है जिसमें हवाई सुविधा की नितांत आवश्यकता है। आज बिलासपुर में बड़े डॉक्टर नहीं आ पाते, ना ही मरीज को समय पर बाहर शिफ्ट किया जा सकता है। इसके लिए रोजगार और व्यापार के क्षेत्र में भी बहुत फायदा होगा। कार्यक्रम में उपस्थित रेलवे परिक्षेत्र के पार्षद अजय यादव और साईं भास्कर ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र को कोयला उत्पादन और बिजली उत्पादन कर केवल प्रदूषण देने के लिए छोड़ दिया गया है। दूसरी ओर विकास का पूरा फायदा रायपुर और दिल्ली को भेजा जा रहा है।  केवल 150 करोड़ रुपये से जरूरी  4सी केटेगरी का एयरपोर्ट तैयार हो सकता है परंतु केंद्र सरकार उसे मंजूर नहीं कर रही है। बिलासपुर रेलवे जोन के समय क्षेत्र के सांसदों की जैसी सक्रियता थी ऐसी आज दिखाई नहीं दे रही है।  दाऊदी बोहरा जमात के अब्बास भाई और हुसैनी भाई ने कहा कि आंदोलन के दो महीने बाद भी केंद्र सरकार ने आवश्यक पहल नहीं की है। हम लोग बिलासपुर से महानगरों तक सीधी हवाई सेवा की मांग कर रहे हैं।

रेलवे परिक्षेत्र से ही मनोज श्रीवास और हंसराज सिंह ने कहा कि बिलासपुर में हवाई अड्डे और उड़ानों की मांग को पूरा किए बगैर यह आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा, बल्कि देरी होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।  समिति की ओर से आज सभा का संचालन एक अल्फाज फाजू ने और आभार प्रदर्शन राकेश शर्मा ने किया।

सभा के अंत में समिति ने ‘हवाई सुविधा लेकर रहेंगे’ लिखा हुआ केक आगंतुकों के हाथों कटवाया गया और आंदोलन के समर्थन में संकल्प लिया गया। धरना आंदोलन में दाऊदी बोहरा समाज की ओर से हुफैजा अली कापसी, अख्तर हुसैन, मोहसिन भाई, मूजर हुसैन, हकीमुद्दीन भारमल, हकीम कपासी, अहमद हुसैन, हुफैजा पेटीवाला, मैज़ भाई, इदरीश भाई, मंसूर भाई, मुस्तफा हुसैन, आरिफ भारमल, शब्बीर बादशाह, अकील पटेल, हातिम अली आदि उपस्थित थे।

रेलवे परिक्षेत्र युवा मंच की ओर से निरुपम चक्रवर्ती, संजू समुद्रे, धानक राम, पवन पांडे, राजेश भट्टर, जावेद खान आदि शामिल थे।

समिति की ओर से अशोक भंडारी, विजय केशरवानी, भुनेश्वर शर्मा, रामशरण यादव, रघुराज सिंह, कमल सिंह ठाकुर, पप्पू तिवारी, समीर अहमद बबला, पवन पांडे, केशव गोरख, राकेश सिंह, संतोष पिपलवा, शाहबाज सहित सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे। खंड धरना आंदोलन के 69वें दिन शुभम् विहार कल्याण समिति के पदाधिकारी धरने पर बैठेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here